Airtel को पछाड़ Jio ने जोड़े 17 लाख से से भी ज्यादा कस्टमर, जानिए क्या रहा Vodafone Idea का हाल

Published : Dec 23, 2021, 08:54 AM IST
Airtel को पछाड़ Jio ने जोड़े  17 लाख से से भी ज्यादा कस्टमर, जानिए क्या रहा Vodafone Idea का हाल

सार

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस साल अक्टूबर महीने में 17.6 लाख कस्टमर जोड़े हैं, और वर्तमान में भारत में इसके कुल 42.65 करोड़ ग्राहक हैं। 

टेक डेस्क. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कथित तौर पर 17.6 लाख नए कस्टमर जोड़े हैं जबकि एयरटेल और वीआई ने एक साथ अक्टूबर 2021 में 14.5 लाख ग्राहक खो दिए हैं। यह रिलायंस जियो की बाजार में बढ़त को सुरक्षित करता है, जो वर्तमान में भारत में सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी के रूप में बाजार में बढ़त बनाये रखा है। Reliance Jio, Airtel, और Vi ने हाल ही में पूरे भारत में अपनी-अपनी अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान को संशोधित किया है, जिसमें विभिन्न योजनाओं में औसतन 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कीमत के मामले में रिलायंस जियो ने बढ़त बनाए रखी है। रिलायंस जियो ने भी हाल ही में 1 रुपए की एक नई योजना शुरू की और इसमें यूजर को एक दिन के लिए 10 एमबी डेटा मिलती है।

Jio ने लगतार बनाई रखी है बाजार में हिस्सेदारी

जब भारत में दूरसंचार उद्योग की बात आती है तो रिलायंस जियो मौजूदा बाजार में अग्रणी है, जबकि एयरटेल और वीआई अन्य दो खिलाड़ी हैं जो पीछे चल रहे हैं। प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने इस साल अक्टूबर महीने में 17.6 लाख कस्टमर जोड़े हैं, और वर्तमान में भारत में इसके कुल 42.65 करोड़ ग्राहक हैं। यह सितंबर 2021 में रिलायंस जियो द्वारा 1.9 करोड़ ग्राहक की भारी गिरावट दर्ज करने के बाद आया है। हालांकि जब Jio साल 2016 में टेलीकॉम में अपना कदम रखा तभी से डिजिटल क्रांति के रूप में उभर कर सामने आई।

क्या रहा वोडाफोन-आइडिया का हाल 

एयरटेल (Airtel) और वीआई (VI) भारत में अगले दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां है। रिपोर्ट की माने तो इन्होंने कुल 14.5 लाख कस्टमर खोये हैं। ट्राई की अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल को 4.89 लाख यूजर्स से हाथ धोना पड़ा। एयरटेल 35.39 करोड़ यूजर से अपनी धौस जमाये रखी है। VI ने अक्टूबर 2021 में 9.64 लाख यूजर्स खो दिए और 26.9 करोड़ यूजर्स की मार्केट शेयर बनाए हुए है। यह देखना दिलचस्प होगा कि हाल ही में टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Jio, Airtel और Vi कैसे जारी रखते हैं।

ये भी पढ़ें- 

लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया iQOO U5 धांसू Smartphone, 50MP की मिलेगा कैमरा, चुटकियों में हो जाएगा चार्ज

जल्द आ रहा Vivo का ये धाकड़ स्मार्टफोन, धूप में गिरगिट की तरह बदलेगा रंग, लुक ने बनाया सबको दीवाना

यहां जानिए WhatsApp पर ऑनलाइन पैसे भेजने से लेकर पैसे मंगाने तक की पूरी प्रोसेस

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स