Airtel और Vodafone Idea के बाद Jio ने तोड़ी लोगों की कमर, 400 रुपए तक महंगे हुए प्रीपेड प्लान

एयरटेल (Airtel) और वीआई (VI) की अगुवाई में रिलायंस जियो (Jio) 1 दिसंबर, 2021 से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा। यहां नई कीमतों बताई गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 3:27 AM IST

टेक डेस्क. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अभी अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में वृद्धि की घोषणा की है, जो 1 दिसंबर से प्रभावी होगा। प्रीपेड टैरिफ दरों में इस वृद्धि के साथ, Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। टैरिफ दरों में वृद्धि का यह निर्णय एयरटेल और वीआई (Vodafone Idea) दोनों द्वारा अपने प्रीपेड टैरिफ दरों में वृद्धि की घोषणा के बाद लागू किया गया है। कंपनी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी ने कहा है "एक स्थायी दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता" के कारण टैरिफ दरों में वृद्धि की गई है। "ये योजनाएं उद्योग में सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करेंगी। वैश्विक स्तर पर सबसे कम कीमत पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने के Jio के वादे को कायम रखते हुए, Jio ग्राहक सबसे बड़े लाभार्थी बने रहेंगे।

20% तक बढे प्रीपेड प्लान के दाम

Latest Videos

1 दिसंबर से 75 रुपये वाले जियोफोन प्लान की कीमत 91 रुपए होगी। 129 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 155 रुपए, 149 रुपए के प्लान की कीमत 179 रुपए, 199 रुपये के प्लान की कीमत 239 रुपए, 249 रुपए के प्लान की कीमत 299 रुपए होगी। 399 रुपए के प्लान की कीमत 479 रुपए, 444 रुपए के प्लान की कीमत 533 रुपए 329 रुपए के प्लान की कीमत 395 रुपए, 555 रुपये के प्लान की कीमत 666 रुपए, 599 रुपए के प्लान की कीमत 719 रुपए, 1,299 रुपए के प्लान की कीमत 1,559 रुपए होगी।  2,399 रुपए के प्लान की कीमत 2,879 रुपए होगी। Jio अपने डेटा टॉप-अप प्लान के लिए टैरिफ भी बढ़ा रहा है। 51 रुपए के 6GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत अब 61 रुपए, 101 रुपए के 12GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत 121 रुपए और 251 रुपए के 50GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत 301 रुपए होगी।

नए कीमतें 1 दिसंबर, 2021 से लागू होंगे

ध्यान दें, Jio ने केवल अपनी मौजूदा योजनाओं के लिए मूल्य वृद्धि की शुरुआत की है और लाभ समान रहेंगे।  ये सभी नए प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर, 2021 से लागू होंगे, जिसका मतलब है कि आप अपने Jio कनेक्शन को पुरानी दरों पर रिचार्ज करना जारी रख सकते हैं और जब तक आपकी प्लान की वैधता समाप्त नहीं हो जाती, तब तक आपको किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें.

WhatsApp पर आ रहा धांसू फ़ीचर, अब मैसेज पर Reaction कर पाएंगे आप

सर्दी के मौसम में अपने घर लाइये ये 5 बजट Geyser, क़ीमत सिर्फ़ 5 हज़ार रुपए

लॉन्च हो गई अबतक की सबसे धांसू स्मार्टवॉच,आपकी आवाज से होगी कंट्रोल, सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी बैटरी

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला