WhatsApp के बाद अब Twitter ने भी भारत में बैन किए 52 हजार अकाउंट्स, यहां जानिए क्या थी वजह

ट्विटर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने देश के लगभग 52 हजार अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से 1,982 अकाउंट्स आतंकवाद का सपोर्ट कर रहे थे जिन पर ट्विटर ने एक्शन लिया है। 

टेक न्यूज. Twitter Banned 54 Thousand Indian users: देश और दुनिया की जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट्स WhatsApp और Twitter ट्विटर ने हाल ही में अपनी मंथली रिपोर्ट जारी की है। जहां व्हाट्सएप ने इस रिपोर्ट में जानकारी दी कि उन्होंने देश के करीबन 26 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है, वहीं ट्विटर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने देश के लगभग 52 हजार अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से 1,982 अकाउंट्स आतंकवाद का सपोर्ट कर रहे थे जिन पर ट्विटर ने एक्शन लिया है। बता दें कि ये सभी वो अकाउंट्स हैं जिन्हें 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बंद किया गया है। इनमें से कई अकाउंट्स बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध सामग्री को बढ़ावा देने की वजह से भी बैन किए गए।

भारतीय यूजर्स से 157 शिकायतें मिली थी
ट्विटर की तरफ से जारी हुई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कंपनी को यूजर्स की ओर से 157 शिकायतें मिली थीं। कंपनी ने बताया कि ग्रीवांस मैकेनिज्म के तहत मिली इन शिकायतों से 129 URL पर कार्रवाई की गई। इनमें ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन की मांग हुई थी। कंपनी ने बताया है कि इन सभी को रिसॉल्व कर दिया गया है। इसके अलावा जरूरी रिस्पांस यूजर्स को भेज दिए गए।

Latest Videos

IT रूल्स 2021 के चलते किया जाता है ऐसा
जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि ट्विटर और व्हाट्सएप द्वारा यह रिपोर्ट्स नए IT Rules 2021 के तहत जारी किए जाते हैं। वॉट्सऐप भी इस रूल की वजह से ही लाखों अकाउंट्स को हर महीने भारत में सस्पेंड करता है। आईटी रूल 2021 के अनुसार, बड़े टेक प्लेटफॉर्म को ग्रीवांस ऑफिसर रखना जरूरी है। इसके अलावा हर महीने उन्हें कंप्लायंस रिपोर्ट भी जारी करनी है।

ये भी पढ़ें...

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए ठगे गए 40% भारतीय, स्टडी में सामने आया ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा यह सच

Bengaluru Metro: अब WhatsApp से ही बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, जानिए क्या होगा तरीका

मेड इन इंडिया डिवाइस WANRA दिखाएगा कमाल, अब ट्रेन से नहीं टकराएगा एक भी जानवर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल