Airtel के सबसे सस्ते और बेस्ट प्लान, जानें 200 रुपए से कम में कितना मिल रहा है डेटा और दूसरी सुविधाएं

Published : Dec 09, 2020, 03:28 PM IST
Airtel के सबसे सस्ते और बेस्ट प्लान, जानें 200 रुपए से कम में कितना मिल रहा है डेटा और दूसरी सुविधाएं

सार

एयरटेल (Airtel) कई अच्छे रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है। कंपनी यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए ज्यादा डेटा वाले सस्ते प्लान भी ऑफर कर रही है। इसके साथ फ्री कॉलिंग के साथ दूसरी सुविधाएं भी मिल रही हैं। 

टेक डेस्क। एयरटेल (Airtel) कई अच्छे रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है। कंपनी यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए ज्यादा डेटा वाले सस्ते प्लान भी ऑफर कर रही है। इसके साथ फ्री कॉलिंग के साथ दूसरी सुविधाएं भी मिल रही हैं। एयरटेल के 200 रुपए से कम के प्लान्स में 24GB तक डेटा, फ्री कॉलिंग और भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। 

129 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के सस्ते प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स के लिए यह बेस्ट हो सकता है। इस प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। इंटरनेट के लिए इस प्लान में कंपनी 1GB डेटा दे रही है। इसके साथ ही इसमें 300 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। यह प्लान लेने पर कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स बेनिफिट भी दे रही है।

149 रुपए वाला प्लान 
एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी कुल 2GB डेटा दे रही है। प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 300 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी है। इस प्लान में विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप और फ्री हेलोट्यून्स का भी फायदा मिलता है।

199 रुपए वाला प्लान 
एयरटेल के इस प्लान में रोज 1GB के हिसाब से कुल 24GB डेटा मिलेगा। रोजाना 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा देने वाले इस प्लान में भी देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी दी जा रही है। यह प्लान लेने वालों को एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?