एयरटेल का दावा, हमने DOT को 5000 करोड़ रुपए ज्यादा भुगतान किए


सरकार ने चार मार्च को भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया तथा अन्य दूरंसचार कंपनियों को समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाया मद में बची शेष राशि का भुगतान उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार बिना किसी विलम्ब के करने को कहा था। 

नई दिल्ली. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बुधवार को दावा किया कि कंपनी ने करीब 13,000 करोड़ रुपये के पूरे सांविधिक बकाया का भुगतान कर दिया है।

दूरसंचार विभाग ने कंपनियों को बकाये का भुगतान करने को कहा था

Latest Videos

सरकार ने चार मार्च को भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया तथा अन्य दूरंसचार कंपनियों को समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाया मद में बची शेष राशि का भुगतान उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार बिना किसी विलम्ब के करने को कहा था। दूरसंचार विभाग ने उस समय सभी दूरसंचार कंपनियों को पत्र लिखकर बाकी बचे बकाये का भुगतान यथाशीघ्र करने को कहा था। साथ ही उन्हें खुद से आकलित राशि के बारे में ब्योरा देने को कहा था ताकि सांविधिक बकाया का समुचित मिलान हो सके।

एयरटेल ने कहा हमने सभी बकायों का भुगतान कर दिया है

दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश के साथ बुधवार को बैठक के बाद मित्तल ने कहा, ‘‘...हमने पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने 13,000 करोड़ रुपये की पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है। साथ ही 5,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान किया है।’’ मित्तल के अनुसार सरकार ने कंपनियों से अपना सांविधिक बकाया का खुद से आकलन करने को कहा था। एयरटेल यह पहले ही कर चुकी है और उसके अनुसार भुगतान किया गया है।

एयरटेल के अनुसार 5 हजार करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया गया

भारती एयरटेल ने दो किस्तों में सरकार को 13,004 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसके अलावा 5,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया है ताकि अगर मिलान के दौरान कोई अंतर आये तो उसकी भरपाई हो सके।

हालांकि दूरसंचार विभाग ने कंपनी पर 35,586.01 करोड़ रुपये का बकाया का अनुमान जताया है। कंपनी ने इसका लगभग आधा भुगतान किया है। 

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट