Airtel ने लॉन्च किया 1099 रुपए का प्लान, मिलेगा 200Mbps स्पीड इंटरनेट के साथ और भी बहुत कुछ

Published : Apr 11, 2022, 12:35 PM IST
Airtel ने लॉन्च किया 1099 रुपए का प्लान, मिलेगा 200Mbps स्पीड इंटरनेट के साथ और भी बहुत कुछ

सार

इच्छुक खरीदार एयरटेल ब्लैक के 1099 रुपए के रिचार्ज के साथ एयरटेल फाइबर और एयरटेल लैंडलाइन कनेक्शन के साथ 350 रुपए में डीटीएच कनेक्शन भी प्राप्त कर सकते हैं। 

टेक डेस्क. Airtel ने पिछले साल जुलाई में मोबाइल प्लान्स के लिए ब्लैक ऑल-इन-वन सर्विस लॉन्च की थी। यह 998 रुपए, 1,349 रुपए, 1,598 रुपए और 2,099 रुपए की कीमत वाले प्लान पेश करता है। एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया फिक्स्ड ब्लैक प्लान जोड़ा है। प्लान अनलिमिटेड एयरटेल फाइबर, एयरटेल लैंडलाइन कनेक्शन और ओटीटी सेवा लाभ के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, इच्छुक खरीदार केवल 350 रुपए में ब्लैक प्लान के साथ डीटीएच कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि एयरटेल ब्लैक 1099 रुपए के प्लान में हमारे लिए क्या है...

ये भी पढ़ें-इंडिया में लॉन्च हुई सिंगल चार्ज में 45 दिन तक चलने वाली TicWatch Pro 3 Ultra GPS, पानी में भी नहीं होगी ख़राब

Airtel Black 1099 रुपए के प्लान के लाभ

एयरटेल ब्लैक 1099 रुपए मासिक वैलिडिटी वाला पैक है। रिचार्ज एयरटेल फाइबर कनेक्शन के माध्यम से 200 एमबीपीएस तक की स्पीड  के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट प्रदान करता है। यूजर को एयरटेल लैंडलाइन कनेक्शन के माध्यम से अनलिमिटेड कॉल भी मिलती है। इसके अतिरिक्त, रिचार्ज ओटीटी लाभों के साथ आता है जैसे कि एक वर्ष का अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन और एक वर्ष का एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप सब्सक्रिप्शन का फायदा भी देता है। 

ये भी पढ़ें-अक्सर इन 5 तरीकों से हैकर आपके बैंक अकाउंट से चंद मिनटों में उड़ा लेते हैं पैसे, बरते ये सावधानियां 

ग्राहकों को मिलेगा DTH कनेक्शन फ्री 

इच्छुक खरीदार एयरटेल ब्लैक के 1099 रुपए के रिचार्ज के साथ एयरटेल फाइबर और एयरटेल लैंडलाइन कनेक्शन के साथ 350 रुपए में डीटीएच कनेक्शन भी प्राप्त कर सकते हैं। अन्य एयरटेल ब्लैक रिचार्ज की तरह, 1099 रुपए का पैक पोस्टपेड सिम कार्ड के साथ नहीं आता है।  एयरटेल ने हाल ही में 296 रुपए और 319 रुपए के प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जो अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी  और मासिक कैलेंडर वैलिडिटी प्रदान करते हैं। 

 यह भी पढ़ेंः- जल्द ही सभी बैंकों और एटीएम से बिना कार्ड के निकाले जा सकेगा रुपया, क्या होगा आपको फायदा

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स