
नई दिल्ली: दिसंबर में बढ़े हुए प्रीपेड प्लान के दाम के बाद टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतर प्लान लेकर आ रही है। ऐसे में एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए 279 रुपये और 379 रुपये के दो नए प्रीपेड लेकर आया है। कंपनियों की कोशिश है कि प्रीपेड प्लान्स के महंगा होने के बाद उनके सब्सक्राइबर बेस में कमी न आए। आइए जानते हैं इन प्लान्स में यूजर्स को क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं।
एयरटेल के 379 रुपये वाले प्लान
एयरटेल के इस नए प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में 6GB डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और बिना किसी FUP लिमिट के आता है। और इसमें किसी भी नेटवर्क के लिए ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 900 फ्री एसएमएस मिलते हैं। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को कंपनी अन्य फ्री बेनिफिट्स भी दे रही है जिसमें विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag की खरीद पर 100 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।
एयरटेल के 279 रुपये वाले प्लान
279 रुपये वाला यह प्लान टैरिफ हाइक के बाद लॉन्च किए गए 249 रुपये वाले प्लान के जैसा ही है। इसमें यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा, 100 फ्री एसएमएस औक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। 279 रुपये वाले प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें एचडीएफसी लाइफ की तरफ से 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को यह नहीं मिलता। प्लान में यूजर्स को विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और FASTag की खरीद पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News