टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए नए ऑफर के साथ प्लान लाती रहती हैं। एयरटेल भी एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इसमें 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए नए ऑफर के साथ प्लान लाती रहती हैं। एयरटेल भी एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इसमें 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। एयरटेल 4.15 रुपए में 1 जीबी डेटा ऑफर कर रही है।
जानें प्लान के बारे में
4.15 रुपए में 1 जीबी डेटा के लिए आपको एयरटेल के 698 रुपए वाले प्लान से रिचार्ज कराना होगा। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में रोज मुफ्त 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इसमें देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है।
दूसरे फायदे
इस प्लान में विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को FASTag की खरीद पर 150 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।
जियो और वोडाफोन का भी है ऐसा प्लान
रिलायंस जियो के अलावा वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी ऐसा ही एक प्लान ऑफर किया है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 599 रुपए का एक प्लान ऑफर कर रही है। इसमें 1 जीबी डेटा 3.5 रुपए में मिल रहा है। जियो का यह प्लान 84 दिन वैलिडिटी और रोज 2 जीबी डेटा के साथ आता है।
वोडाफोन-आइडिया का प्लान
वोडाफोन-आइडिया का 699 रुपए वाला एक प्लान है। इस प्लान में कंपनी डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 4 जीबी (2जीबी+2जीबी) डेटा दे रही है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस जैसे फायदे मिल रहे हैं।