Airtel दे रहा है कस्टमर्स को फ्री 5GB डेटा, जानें इसके लिए क्या करना होगा

एयरटेल (Airtel) अपने कस्टमर्स को पहली बार Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करने पर 5GB डेटा ऑफर कर रही है।

टेक डेस्क। एयरटेल (Airtel) अपने कस्टमर्स को पहली बार Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करने पर 5GB डेटा ऑफर कर रही है। एयरटेल ने 'New 4G SIM or 4G Upgrade Free Data Coupons' नाम की स्कीम शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, नए एयरटेल यूजर्स जब पहली बार  Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड करेंगे, तो 1GB के 5 कूपन दिए जाएंगे। इस तरह उन्हें कुल 5GB डेटा मुफ्त मिलेगा।

एयरटेल ने जियो से ज्यादा 4G सब्सक्राइबर्स जोड़े 
बता दें कि एयरटेल ने 4 साल में पहली बार रिलायंस जियो से ज्यादा 4G सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। 30 सितंबर, 2020 को खत्म हुई तिमाही में यह आंकड़ा सामने आया है। एयरटेल उन कस्टमर्स को 5GB डेटा फ्री दे रही है, जिन्होंने नया 4G सिम खरीदा है या फिर 4G डिवाइस पर अपग्रेड किया है। इसके अलावा, एयरटेल उन कस्टमर्स को फ्री 5GB डेटा देगी, जिन्होंने पहली बार प्रीपेड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर Airtel Thanks ऐप के लिए रजिस्टर किया है। 

ऐसे मिलेगा 5GB डेटा फ्री
इस ऑफर के तहत एयरटेल प्रीपेड 4G सब्सक्राइबर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप्पल (Apple) के ऐप स्टोर (App Store) से एयरटेल थैंक्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर एक्टिवेट होने के 30 दिन के अंदर अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रजिस्टर करना होगा। कंपनी का कहना है कि हर यूजर के अकाउंट में इसके बाद 72 घंटे के अंदर 1GB के 5 कूपन क्रेडिट हो जाएंगे। इस तरह उन्हें कुल 5GB डेटा फ्री मिल जाएगा।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?