एयरटेल और वोडाफोन ने 3 दिसंबर से नए टैरिफ रेट लागू कर दिए हैं नए टैरिफ के बाद एयरटेल और वोडाफोन ने जहां अपने कुछ प्लान्स की कीमत बढ़ा दी वहीं दो पॉपुलर प्रीपेड प्लांस को बंद भी कर दिया
नई दिल्ली: एयरटेल और वोडाफोन ने 3 दिसंबर से नए टैरिफ रेट लागू कर दिए हैं। नए टैरिफ के बाद एयरटेल और वोडाफोन ने जहां अपने कुछ प्लान्स की कीमत बढ़ा दी वहीं दो पॉपुलर प्रीपेड प्लांस को बंद भी कर दिया। एयरटेल और वोडाफोन ने 169 रुपये और 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में रोजाना 1 जीबी और 1.5 जीबी का डेटा मिलता था। अब इसकी जगह नया प्लान दिया गया है। ने प्लान में कुछ फायदे घटाए-बढ़ाए गए हैं। हालांकि नए प्लान्स की कीमत भी बढ़ा दी गई है।
एयरटेल का नया प्लान क्या है ?
एयरटेल ने 169 और 199 रुपये वाले प्लान की जगह 248 रुपये का एक प्लान दिया है। 169 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना की सुविधा मिलती थी। 199 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना दिया जा रहा है।
जबकि इन दोनों की जगह लॉन्च किए गए 248 रुपये वाले नए प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी है। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 एफयूपी मिनट दिए गए हैं। एफयूपी मिनट खत्म होने के बाद दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए हर मिनट के 6 पैसे चुकाने पड़ेंगे।
वोडाफोन का नया प्लान क्या है?
अब नए पैक के बाद एयरटेल के पोर्टफोलियो में कोई ऐसा प्लान नहीं है जिसमें रोजाना 1 जीबी डेटा मिले। एयरटेल की तरह अब वोडाफोन के पास भी रोजाना 1 जीबी डेटा वाला कोई प्लान नहीं है। वोडाफोन के 249 रुपये के पैक में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। ज्यादा डेटा यूज करने वालों के लिए 299 और 399 रुपये का पैक है। इन फैक्स में रोजाना क्रमश: 2GB और 3GB डेटा दिया जाएगा।
(प्रतिकात्मक फोटो)