ये है 56 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान, साथ में मिलेगा ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन

भले ही प्रीपेड टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की गई हो, लेकिन यूजर्स इन टेलीकॉम ऑपरेटरों के ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर अतिरिक्त डेटा बेनिफिट्स के साथ कुछ राहत पा सकते हैं।

टेक डेस्क. टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और VI कई प्रीपेड प्लान पेश करते हैं जो डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं  और दैनिक डेटा और असीमित कॉल तक पहुंच प्रदान करते हैं। इनमें से ज्यादातर प्लान 1.5GB या 2GB डेली डेटा देते हैं। Vodafone Idea फिलहाल अपने 699 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ रोजाना 3GB डेटा दे रही है। भले ही प्रीपेड टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की गई हो, लेकिन यूजर्स इन टेलीकॉम ऑपरेटरों के ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर अतिरिक्त डेटा बेनिफिट्स के साथ कुछ राहत पा सकते हैं। टेलीकॉम ने 666 रुपए में प्रीपेड प्लान भी पेश किए हैं। आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में।

Jio बनाम Airtel बनाम VI प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ:

Latest Videos

Jio 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड प्लान पेश करता है जो प्रतिदिन 1.5GB और 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन प्रदान करता है। 1.5GB डेली डेटा प्लान की कीमत 479 रुपए है, वहीं दो 2GB डेली डेटा प्लान क्रमशः 533 रुपए और 799 रुपए हैं। इस योजना के अतिरिक्त लाभों में Jio ऐप्स तक पहुंच शामिल है। 799 रुपए का प्रीपेड प्लान 2GB दैनिक डेटा के साथ Disney+ Hotstar मोबाइल लाभ तक पहुंच प्रदान करता है।

Airtel के 56 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

एयरटेल के पास 56 दिनों की वैलिडिटी वाले तीन प्लान हैं जो 479 रुपए से शुरू होते हैं। यह प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB दैनिक डेटा देता है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, अपोलो 24 |7 सर्कल, मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम, फास्टैग फ्री हैलो ट्यून्स पर 100 रुपए कैशबैक और विंक म्यूजिक शामिल हैं। एयरटेल के 549 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलता है। एयरटेल आगे 699 रुपए में एक प्रीपेड प्लान देता है जो एक अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रहता है। यह ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर 4GB डेटा कूपन का एक्सेस भी देता है।

VI के 56 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

VI प्रीपेड प्लान जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं जिनकी कीमत क्रमशः 479 रुपए, 539 रुपए और 699 रुपए है। 479 रुपए और 539 रुपए के प्लान में क्रमशः 1.5GB दैनिक डेटा और 2GB दैनिक डेटा के साथ-साथ असीमित कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। 699 रुपए के प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डेटा 56 डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है। इस योजना के अतिरिक्त लाभों में असीमित रात्रि डेटा तक पहुंच, डेटा रोलओवर लाभ, वीआई फिल्में और टीवी और अतिरिक्त डेटा लाभ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

Boat इंडिया में जल्द ला रहा धांसू Eardopes, 5 मिनट की चार्ज में सुन पाएंगे 1 घंटे तक म्यूजिक

WhatsApp पर भेजना चाहते हैं किसी को High Quality फोटो तो बस अपनाये ये धांसू तरीका

Asus लॉन्च करने जा रहा दो डिस्प्ले वाला धांसू स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी