कम कीमत वाले हैं Airtel और Vodafone के ये बेहतरीन प्लान, जानें खासियत

समय-समय पर टेलिकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान ऑफर करती हैं, जिनमें डेटा और कॉलिंग के अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं। एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने फिलहाल काफी सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 10:44 AM IST

टेक डेस्क। समय-समय पर टेलिकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान ऑफर करती हैं, जिनमें डेटा और कॉलिंग के अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं। एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने फिलहाल काफी सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने फिलहाल काफी सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल और वोडाफोन के ये प्लान एक ही कीमत के हैं। इनमें 399 रुपए वाला प्लान काफी पॉपुलर हो रहा है। जानते हैं इनके बारे में। 

एयरटेल का 399 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में कस्टमर्स को 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है। साथ ही इसमें रोज 100 SMS फ्री करने की सुविधा भी मौजूद है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में कस्टमर्स को एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और शॉ एकेडमी की ओर से 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेस का ऑफर मिलता है। इसके साथ FASTag पर 150 रुपए का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

वोडाफोन आइडिया का 399 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) का  399 रुपए वाला प्लान भी एयरटेल की तरह ही 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी कस्टमर्स को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है। साथ ही, इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। इतना ही नहीं, कस्टमर्स को इसमें रोज 100SMS फ्री करने की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें कस्टमर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा भी दिया जाता है। इसमें कस्टमर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही, इसमें 28 दिन के लिए 5GB एडिशनल डेटा भी मिलता है।

ये फायदे भी हैं इस प्लान में 
वोडाफोन आइडिया (Vi) के इस प्लान में कंपनी MPL पर गेम खेलने के लिए बोनस कैश भी ऑफर करती है। इन सबके अलावा कंपनी Zomato से फूड ऑर्डर करने पर फ्लैट 75 रुपए का डेली डिस्काउंट और Vi मूवीज और TV का एक्सेस भी देती है।
 

Share this article
click me!