Holi Sale 2022: Amazfit ने शुरू किया धमाकेदार सेल, प्रीमियम Smartwatch पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें ऑफर

Amazfit ने कुल आठ स्मार्टवॉच पर छूट दी है जिसमें दो Bip सीरीज से और अन्य छह Amazfit GT सीरीज से हैं। स्मार्टवॉच की कीमत में 1,000 रूपए और न्यूनतम 1,000 रूपए की कटौती की गई है। 

टेक डेस्क. दुनिया भर में लोकप्रिय स्मार्ट वियरेबल निर्माताओं में से एक, Amazfit ने भारत में होली के अवसर पर एक विशेष छह-दिवसीय बिक्री की घोषणा की है। आज से, खरीदार Amazon के साथ-साथ Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी Amazfit Bip सीरीज और GT सीरीज स्मार्टवॉच को बेहद ही कम कीमत पर खरीद पाएंगे। यह ऑफर 16 मार्च तक वैध है और भारत में 18 मार्च को होली मनाई जाएगी। आइए Amazfit स्मार्टवॉच पर उपलब्ध सभी छूटों पर एक नज़र डालते हैं।

ये भी पढ़ें- इंडिया में लॉन्च हुई Oppo Watch Free, सिंगल चार्ज में चलेगी 14 दिन, देखें कीमत और बाकी डिटेल

Latest Videos

Amazfit Colorful Holi Sale 2022 डिस्काउंट 

Amazfit ने कुल आठ स्मार्टवॉच पर छूट दी है जिसमें दो Bip सीरीज से और अन्य छह Amazfit GT सीरीज से हैं। स्मार्टवॉच की कीमत में 1,000 रूपए और न्यूनतम 1,000 रूपए की कटौती की गई है। कंपनी की ओर से नई लॉन्च, GTS 3 की कीमत में 1,000 रूपए की कटौती की गई है। Amazfit Bip U और Bip U Pro बजट स्मार्टवॉच को 500 रूपए सीमित समय की कीमत में कटौती मिली है। साथ ही, सबसे लोकप्रिय 10,000 रूपए से कम की स्मार्टवॉच Amazfit GTS 2 Mini को भी 500 रूपए की कटौती मिली है। दूसरी पीढ़ी की Amazfit स्मार्टवॉच, GTS 2e, GTS 2, GTR 2 स्पोर्ट्स और GTR 2 क्लासिक सभी की कीमतों में 1,000 रूपए की कटौती की गई है।

ये भी पढ़ें- इंडिया में लॉन्च हुई Oppo Watch Free, सिंगल चार्ज में चलेगी 14 दिन, देखें कीमत और बाकी डिटेल

Amazfit GTS 3 स्पेसिफिकेशंस

भारत में उपलब्ध ब्रांड की नई स्मार्टवॉच, Amazfit GTS 3 को अक्टूबर में GTR 3 और GTR 3 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। यह चौकोर डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें 1.75-इंच वर्ग AMOLED है। एक बार चार्ज करने पर, डिवाइस इन-बिल्ट 250mAh बैटरी यूनिट के साथ 12 दिनों तक चलता है। इसमें बायोट्रैकर 3.0 पीपीजी बायोमेट्रिक सेंसर, बिल्ट-इन जीपीएस, स्लीप ट्रैकिंग और 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। यह ज़ेप ओएस पर चलता है और किनारे पर नेविगेशन के लिए दो क्राउन बटन पेश करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल