iPhone 12 खरीदने वालों की हुई मौज ! डिस्कॉउंट और ऑफर देख नहीं होगा भरोसा, खरीदने वालों की लगी लाइन

Published : Jun 05, 2022, 12:41 PM IST
 iPhone 12 खरीदने वालों की हुई मौज ! डिस्कॉउंट और ऑफर देख नहीं होगा भरोसा, खरीदने वालों की लगी लाइन

सार

आपको बता दें कि iPhone 12 64GB मॉडल, जिसकी कीमत 65,900 रुपए है, को Amazon पर 17 प्रतिशत की छूट के बाद 54,900 रुपए में पेश किया जा रहा है। डिस्काउंट के अलावा, ई-टेलर 11,650 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है।

टेक डेस्क. भारत में आईफोन के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतरीन मौके दे रही हैं। वास्तव में, जो लोग एक किफायती मूल्य पर iPhone पर स्विच करना चाहते हैं, उनके लिए Amazon और Flipkart दोनों ने iPhone 12 और iPhone 12 Mini पर कई ऑफ़र पेश किए हैं। अगर आपने भी आईफोन खरीदने का मन बना लिया है तो आज हम आपको इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये है ऑफर 

आपको बता दें कि iPhone 12 64GB मॉडल, जिसकी कीमत 65,900 रुपए है, को Amazon पर 17 प्रतिशत की छूट के बाद 54,900 रुपए में पेश किया जा रहा है। डिस्काउंट के अलावा, ई-टेलर 11,650 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है। iPhone 12 को 43,250 रुपए से कम में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह छूट आपके पुराने फोन की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करती है। अमेज़न चुनिंदा बैंकों पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प और तत्काल छूट भी दे रहा है। अमेज़न भी iPhone 12 128GB की पेशकश कर रहा है, जिसकी कीमत 70,900 रुपए है, 11,000 रुपए तक की छूट के साथ। 94,900 रुपए की कीमत वाले 256 जीबी मॉडल को 26,901 रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

iPhone 12 पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्कॉउंट 

iPhone 12 Mini Amazon पर उपलब्ध नहीं है। फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 को MRP पर 13 प्रतिशत की छूट के बाद 56,999 रुपए में पेश किया जा रहा है। ई-टेलर 13,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है, जिससे कीमत 43,999 रुपए हो जाती है। स्मार्टफोन 128GB में सभी रंग वेरिएंट में 70,900 रुपए के एमआरपी पर 9,910 रुपए की छूट के साथ आता है। फ्लिपकार्ट 256GB स्टोरेज विकल्प की पेशकश नहीं करता है। इस बीच, iPhone 12 मिनी जिसकी कीमत 59,900 रुपए है, को 16 प्रतिशत की छूट के साथ 49,999 रुपए में पेश किया जा रहा है। 13,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है, जिससे संभावित रूप से कीमत 35,999 रुपए हो सकती है।इन ऑफर्स के अलावा फ्लिपकार्ट चुनिंदा बैंक और डेबिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन पर भी छूट दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः- 

Apple की अपकमिंग Watch Series 8 में देखने को मिलेगा बिल्ट-इन कैमरा, देखें लीक हुए फीचर्स

Facebook Messenger पर आ रहा धमाकेदार फीचर, अब चैटिंग और वीडियो कॉल होगा और भी मजेदार

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स