Amazon Fab Phone Fest: अब मचेगी महा लूट! इन स्मार्टफोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानिए धमाकेदार ऑफर

OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO और Tecno जैसे अन्य ब्रांडों से सेल के दौरान नई लॉन्च हुई iQOO 9 सीरीज और Samsung Galaxy S22 सीरीज भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 1:05 PM IST / Updated: Feb 24 2022, 06:38 PM IST

टेक डेस्क. अमेज़न कल 25 फरवरी से 28 फरवरी तक भारत में फैब फोन फेस्ट और फैब टीवी फेस्ट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सेल के दौरान, खरीदारों को स्मार्टफोन, टेलीविजन और स्मार्टफोन एक्सेसरीज की खरीद पर एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 1,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO और Tecno जैसे अन्य ब्रांडों से सेल के दौरान नई लॉन्च हुई iQOO 9 सीरीज और Samsung Galaxy S22 सीरीज भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें:-iPhone 13 पर मिल रहा अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऐसे बचाएं 25 हजार रुपए

Latest Videos

 स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील

iQOO Z5 और iQOO Z3 3,000 रुपए कम करके क्रमशः 20,990 रुपये और 17,990 रुपए में उपलब्ध होंगे। खरीदारों को वनप्लस नॉर्ड सीई 2 की खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 1,500 रुपए की छूट मिलेगी। बिक्री के दौरान, आप आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ वनप्लस 9 सीरीज पर 8,000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं और नए OnePlus 9RT पर 4,000 रुपए की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt की शानदार स्मार्टवॉच, आवाज़ से होगी कंट्रोल,सिंगल चार्ज में चलेगी 20 दिन

Realme Narzo पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

आगामी सेल के दौरान 50A 10,999 रुपए में बिकेगा जबकि Realme Narzo 50i 7,499 रुपए में उपलब्ध होगा। अमेज़न सैमसंग गैलेक्सी M52 5G पर 5,000 रुपए की छूट देगा और यह 24,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एम12 और गैलेक्सी एम32 5जी 2,000 रुपए कम करके क्रमश: 9,499 रुपए और 20,999 रुपए में उपलब्ध होंगे।

Tecno स्मार्टफोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Tecno Spark 8T, Tecno Spark 8C और Tecno Spark 7 Series सहित Tecno फोन की खरीद पर खरीदारों को HDFC बैंक पर 1,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। इसी तरह, Redmi 9A Sport, Xiaomi 11T Pro और अन्य फोन सहित Xiaomi स्मार्टफोन HDFC बैंक कार्ड पर 1,000 रुपए की अतिरिक्त छूट पर खरीदे जा सकते हैं। ग्राहक हेडसेट और पावरबैंक पर 60 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Xiaomi के इस स्मार्टफोन की ऐसी दीवानगी की महज 1 मिनट की सेल में बिक गए 70 हजार यूनिट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता