23 सितंबर से शुरू होगा अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, मोबाइल फोन पर मिलेगा 40 फीसदी तक डिस्काउंट

अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival sale) 23 सितंबर से शुरू होगा। मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक ऑफ मिलेगा। सेल में एप्पल आईफोन्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2022 12:54 PM IST

टेक डेस्क। अमेजन ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि भारत में उनका ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival sale) 23 सितंबर से शुरू होगा। कंपनी ने सेल के दौरान दी जाने वाली कुछ डील्स के बारे में जानकारी दी है। फेस्टिवल सेल कब खत्म होगा यह अभी नहीं बताया गया है। 

स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, गेमिंग डिवाइस, घरेलू उपकरण और अन्य सामान पर आकर्षक डील्स मिलेंगे। मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक ऑफ मिलेगा। कुछ सैमसंग, श्याओमी और आईक्यूओओ डिवाइस पर विशेष ऑफर होंगे। सेल में एप्पल आईफोन्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा। सेल में  Xiaomi Redmi 11 Prime 5G और iQOO Z6 Lite 5G जैसे कुछ नए लॉन्च हुए मॉडल भी मिलेंगे। 

एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अमेजन एसबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट देगा। एसबीआई कार्ड होल्डर 10 फीसदी डिस्काउंट पा सकते हैं। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक कैशबैक भी उपलब्ध रहेगा। सेल के दौरान मोबाइल फोन के साथ ही लैपटॉप भी डिस्काउंट पर मिलेंगे। सेल में एलजी के ग्राम सीरिज के मोबाइल पर 30 फीसदी ऑफ मिल सकता है।

टीवी पर मिलेगा 70 फीसदी तक ऑफ
अमेजन के विज्ञापन के अनुसार टीवी पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिल सकता है। घर में इस्तेमाल होने वाले सामान (जैसे- रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन) पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल सकता है। गेमिंग डिवाइस और एक्सेसरीज 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिल सकते हैं। इसमें कंसोल, कंट्रोलर, हेडफोन, गेम डिस्क और बहुत कुछ शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें- Flipkart sale के दौरान 43,999 की जगह 27,699 रुपए में मिलेगा Google Pixel 6a, जानें कैसे पा सकते हैं डिस्काउंट

डिस्काउंट और कार्ड ऑफर्स के अलावा ज्यादा कीमत वाले ज्यादातर प्रॉडक्ट्स पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। बजाज फिनसर्व कार्ड और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI होगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें-  WhatsApp से कॉल कर बात करने वालों के लिए बुरी खबर, मुफ्त की सुविधा हो सकती है बंद, देने होंगे पैसे

Share this article
click me!