Amazon पर दिल जीत लेने वाला Offer! iPhone 12 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, हाथ से जानें न दें ये शानदार Deal

Great Republic Day Sale के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक SBI  क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन के साथ अतिरिक्त 10% की तत्काल छूट प्राप्त करके अधिक बचत कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 11:57 AM IST / Updated: Jan 19 2022, 12:09 PM IST

टेक डेस्क. Amazon  इंडिया की इस साल की पहली 'Great Republic Day Sale' 17 जनवरी से 20 जनवरी को रात 11:59 बजे तक शानदार डील्स और ऑफर्स के साथ शुरू होगी। प्राइम मेंबर्स को आज 16 जनवरी को सुबह 12:00 बजे से 24 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा। सेलर्स स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ब्यूटी, होम और किचन, अप्लायंसेज, टीवी, डेली एसेंशियल और बहुत कुछ पर डील्स ऑफर कर रहे हैं। ग्राहक Amazon पर कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। 

iPhone 12 पर मिल रही जबरदस्त छूट 

Apple iPhone 12 अमेज़न पर 53,999 रुपए में बिक रहा है। अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल, जो आज प्राइम मेंबर्स के लिए खुली है, 64GB iPhone 12 को ब्लैक कलर में 11,901 रुपए कम में पेश कर रही है।अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर 65,900 रुपए की कीमत पर, पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 12 की कीमत में भारी गिरावट देखी गई और अब यह केवल 53,999 रुपए में उपलब्ध है। यानी आप करीब 12 हजार रुपए की सीधी बचत करने वाले हैं। अगर आपने iPhone लेने की सोचा था तो ये बढ़िया मौका है। Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए 17 जनवरी को सुबह 12:00 बजे लाइव होगी। अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 20 जनवरी को खत्म होगी।

iPhone 12 की स्पेसिफिकेशन

iPhone 12 में एल्यूमीनियम से बने चेसिस के साथ एक फ्लैट-किनारा वाला डिज़ाइन दिया गया है। रियर पैनल ग्लास से ढका हुआ है और इसे  ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और प्रोडक्ट रेड एडिशन रंगों में पेश किया गया है। IPhone 12 में 2532x1170 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। iPhone 12 IP68 रेटेड है जिसका मतलब है कि फोन 6 मीटर तक 30 मिनट तक पानी और धूल रेसिस्टेंट है। iPhone 12 सीरीज में 5G सपोर्ट के साथ Apple A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। ये चिप सबसे ज्यादा पॉवरफूल है।

iPhone 12 की फीचर्स 

iPhone 12 में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 120-डिग्री एंगल के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। कैमरे 2x ऑप्टिकल ज़ूम तक और 5x तक डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करते हैं। कैमरे की फीचर्स की बात करें तो इसमें पोर्ट्रेट मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, प्राइमरी कैमरा पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट, नाइट मोड, डीप फ़्यूज़न जैसे फीचर शामिल हैं। रियर कैमरे 30FPS पर डॉल्बी विजन के साथ HDR वीडियो और 60FPS तक 4K UHD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

ये भी पढ़ें- 

Flipkart Big Saving Days Sale: प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रहा 3 हजार रुपए का बंपर छूट, कीमत में हुई भारी कटौती

अगर फ़ोन की स्टोरेज हो गई है फुल, तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो, स्मार्टफोन नहीं होगा कभी हैंग

इंडिया में तहलका मचाने आ रही Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!