
टेक डेस्क। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने 5 अक्टूबर तक Wow Salary Days ऑफर शुरू किया है। इस सेल में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दूसरे होम अप्लायसेंस पर भारी छूट दी जा रही है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और फर्नीचर पर भी बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। कस्टमर इस सेल में एलजी (LG), बजाज (Bajaj), सोनी (Sony), डेल (Dell), होमटाउन (Hometown), ड्यूरोफ्लेक्स (Duroflex) जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर डिस्काउंट
‘WoW Salary Days’ सेल में HSBC क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीददारी करने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। कस्टमर 10 हजार रुपए की खरीददारी पर अधिकतम 1500 रुपए की छूट पा सकते हैं।
होम अप्लायंसेज पर 50 फीसदी तक छूट
अमेजन की इस सेल में कई बड़े ब्रांड की हाल ही में लॉन्च हुई वॉशिंग मशीन उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपए है। फ्रिज पर 35 फीसदी तक छूट दी जा रही है। डैकिन, एलजी, गोदरेज और सान्यो सहित कई दूसरे ब्रांड्स के एसी पर भी 40 फीसदी तक छूट मिल सकती है। सामान्य टीवी सहित 4K टीवी पर भी 30 फीसदी तक छूट मिल रही है।
इन प्रोडक्ट्स पर भी 50 फीसदी छूट
कम्प्यूटिंग डिवाइसेस और एक्सेसरीज पर 50 फीसदी तक छूट अमेजन सेल में दी जा रही है। लैपटॉप पर 35 फीसदी तक छूट दी जा सकती है। इसके अलावा गेमिंग डिवाइसेस, स्मार्टवॉच और हार्ड ड्राइव पर भी 40 फीसदी तक छूट दी जा रही है। टॉप ब्रांड के स्पीकर्स और हेडफोन्स पर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है।