अमेजन ने अमेजन सेलर सर्विसेज, अमेजन डाटा सर्विसेज इंडिया में 2,500 करोड़ का किया निवेश

Published : Feb 07, 2020, 09:12 PM IST
अमेजन ने अमेजन सेलर सर्विसेज, अमेजन डाटा सर्विसेज इंडिया में 2,500 करोड़ का किया निवेश

सार

ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने अपने दो भारतीय कंपनियों अमेजन सेलर सर्विसेज और अमेजन डेटा सर्विसेज इंडिया में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है

नई दिल्ली: ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने अपने दो भारतीय कंपनियों अमेजन सेलर सर्विसेज और अमेजन डेटा सर्विसेज इंडिया में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है।

अमेजन ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी के संस्थापक और दुनिया के धनाढ्य जेफ बेजोस के देश में एक अरब डॉलर निवेश की घोषणा के कुछ दिन बाद ही इस निवेश की घोषणा की गयी है।

इस बारे में प्रस्ताव को 24 जनवरी को मंजूरी दी गयी

इस बारे में कंपनी को ई-मेल भेजा गया लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। बिजनेस इंटेलिजेंस मंच पेपर. (डाट) वीसी से प्राप्त नियामकीय दस्तावेज के अनुसार अमेजन सेलर सर्विसेज के निदेशक मंडल ने अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स और अमेजन डॉट कॉम को 2,208 करेाड़ रुपये मूल्य के शेयर दिये हैं। इस बारे में प्रस्ताव को 24 जनवरी को मंजूरी दी गयी।

एक अलग सूचना में अमेजन डेटा सर्विसेज इंडिया ने कहा कि 355 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ए100 आरओडब्ल्यू और अमेजन. (डॉट) कॉम को आबंटित किये गये। इस प्रस्ताव को 31 जनवरी को मंजूरी दी गयी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स