Apple ने दिसंबर तिमाही में बनाया रिकॉर्ड, इस Iphone की बदौलत पहुंची नई बुलंदी पर

Published : Jan 29, 2020, 09:23 PM IST
Apple ने दिसंबर तिमाही में बनाया रिकॉर्ड, इस Iphone की बदौलत पहुंची नई बुलंदी पर

सार

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर में तिमाही में रिकॉर्ड लाभ कमाया है  

सैन फ्रांसिस्को: आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर में तिमाही में रिकॉर्ड लाभ कमाया है। कंपनी की डिजिटल सेवाओं और पहनने योग्य प्रौद्योगिकी उपकरणों की बिक्री के साथ-साथ आईफोन की बढ़ी बिक्री ने भी कंपनी को लाभ कमाने में मदद की है।

समीक्षावधि में कंपनी का शुद्ध लाभ अब तक का सबसे ऊंचा यानी 22 अरब डॉलर रहा। जबकि इस दौरान कंपनी की कुल राजस्व आय 91.8 अरब डॉलर रही।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा, ‘‘ एपल की अब तक की सबसे अधिक तिमाही आय से हम रोमांचित हैं। इसकी प्रमुख वजह आईफोन-11 और आईफोन-11 प्रो की मांग बेहतर रहने के साथ कंपनी की डिजिटल सेवाओं और पहनने योग्य प्रौद्योगिकी उपकरणों की बिक्री बढ़ना है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!