लॉन्च हुआ Apple TV 4K, मात्र 14,900 रुपए में डॉल्बी विजन के साथ पाएं Siri Remote भी

Apple TV 4K दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। जहां एक वेरिएंट में WiFi कनेक्टिविटी और 64GB स्टोरेज मिलता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 128GB स्टोरेज और WiFi + Ethernet कनेक्टिविटी भी मिलती है।

Akash Khare | Published : Oct 19, 2022 10:56 AM IST

टेक न्यूज. Apple TV 4K launched: 18 अक्टूबर यानी मंगलवार को जहां एप्पल ने नए iPad और iPad Pro को लॉन्च किया। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इसके साथ ही Apple TV 4K मॉडल भी लॉन्च किया है। बता दें कि Apple TV 4K दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। जहां एक वेरिएंट में WiFi कनेक्टिविटी और 64GB स्टोरेज मिलता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 128GB स्टोरेज और WiFi + Ethernet कनेक्टिविटी भी मिलती है जो फास्ट नेटवर्किंग और स्ट्रीमिंग के लिए Gigabit Ethernet और स्मार्ट होम एक्सेसरीज के साथ जुड़ने के लिए थ्रेड मेश नेटवर्किंग प्रोटोकॉल सपोर्ट करता है। इस खबर में हम आपको नए Apple TV 4K और नए Siri Remote की कीमत और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

ये हैं खास फीचर्स
- यह A15 Bionic चिप से लैस है और HDR10+ सपोर्ट करता है, जो पहले से ज्यादा बेहतर रंग और डिटेल प्रदान करेगा। 
- इसमें पिछले मॉडल की तरह Dolby Vision भी मौजूद है और यह एक नए Siri Remote के साथ आता है। 
- इस रिमोट में पुरानी डिजाइन मिलती है, लेकिन इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। 
- यह Dolby Atmos, Dolby Digital 7.1 या Dolby Digital 5.1 सराउंड साउंड के साथ होम थिएटर अनुभव भी देगा।

4 नवंबर से मार्केट में उपलब्ध होंगे रिमोट
बात करें कीमत की तो Apple TV 4K + Siri Remote की कीमत 14,900 रुपए से शुरू होती है। नए Siri Remote को कस्टमर अलग से 5,900 रुपए में भी खरीद सकते हैं। ये डिवाइस एप्पल के ऑनलाइन स्टोर के साथ लीडिंग इसके फिजिकल स्टोर के जरिए ऑर्डर किए जा सकते हैं। ये 4 नवंबर से मार्केट में उपलब्ध होंगे।

मिलेगा ज्यादा स्मूद गेमप्ले एक्सपीरियंस 
यह 5nm प्रोसेसर Apple iPhone 13 सीरीज के साथ iPhone 14 और iPhone 14 Plus में भी मौजूद है। इस चिपसेट के साथ Apple TV 4K की CPU परफॉर्मेंस पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा तेज है, जो पहले से बेहतर रेसपॉन्सिवनेस, ज्यादा फास्ट नैविगेशन और UI एनीमेशन सपोर्ट करता है। एप्पल ने बताया कि पिछली जेनरेशन के मॉडल के मुकाबले नया Apple TV 4K 30 प्रतिशत ज्यादा फास्ट GPU परफॉर्मेंस दे सकता है, जिससे गेमप्ले एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मूद मिलेगा।

इन ऑफर्स के बारे में भी जानें...

11 और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ Apple iPad Pro 2022, यहां मिलेगी कीमत से लेकर हर एक फीचर की जानकारी

TVS का दिवाली महाबचत ऑफर: इन 5 गाड़ियों की खरीद पर घर ले जा सकते हैं 21 हजार तक की नगद छूट

मारुति सुजुकी का बम्पर दिवाली ऑफर: 60 हजार रुपए की छूट के साथ घर ले जाएं कोई भी हैचबैक कार

वोडाफोन आइडिया दिवाली ऑफर 2022: इन प्लान पर पाएं एक्स्ट्रा डाटा

Share this article
click me!