कोरोना के चलते एप्पल ने चीन से बाहर अपने सभी स्टोर्स को 27 मार्च तक किए बंद

Published : Mar 14, 2020, 03:49 PM ISTUpdated : Mar 14, 2020, 03:53 PM IST
कोरोना के चलते एप्पल ने चीन से बाहर अपने सभी स्टोर्स को 27 मार्च तक किए बंद

सार

एप्पल ने कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल ने कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है। कंपनी ने चीन में अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं।

कुक ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘वायरस के फैलाव को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए एक सीख व्यक्तियों की भीड़भाड़ कम करना और एक दूसरे के बीच भौतिक दूरी को यथा संभव बढ़ाना है।’’

उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?