स्टूडेंट के लिए लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Asus Chromebook, कीमत 20 हजार रुपए से भी कम

Asus Chromebook CX1101 में एक एचडी एंटी-ग्लेयर एलसीडी स्क्रीन है जो 1336 x 786 पिक्सल रेजोल्यूशन और 45% एनटीएससी रंग को सपोर्ट करती है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 7:23 AM IST / Updated: Dec 14 2021, 01:48 PM IST

टेक डेस्क. ताइवानी टेक दिग्गज आसुस ने भारत में अपने नए क्रोमबुक लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया Chromebook CX 1101 Intel Celeron N4020 डुअल-कोर प्रोसेसर, 4GB फास्ट रैम, 64GB सॉलिड-स्टेट eMMC स्टोरेज द्वारा पावर्ड है। साथ ही, यह Google Chrome OS के साथ आता है। आसुस क्रोमबुक का वजन 1.24 किग्रा है और यह 42 घंटे की बैटरी से लैस है जो यूएसबी सी-पोर्ट के जरिए 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस क्रोमबुक को 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। सेल की शुरुआत 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत 15 से 21 दिसंबर के बीच इस क्रोमबुक को खरीदने पर आपको 1,009 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानी आप इसे सिर्फ 18,990 रुपए में खरीद पाएंगे।

Chromebook CX 1101 की स्पेसीफिकेशन

Asus Chromebook में CX1101 में एक एचडी एंटी-ग्लेयर एलसीडी स्क्रीन है जो 1336 x 786 पिक्सल रेजोल्यूशन और 45% एनटीएससी रंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह क्रोमबुक गूगल क्रोमओएस पर चलता है। तकनीकी दिग्गज के अनुसार, क्रोमबुक एक कठोर डिजाइन को स्पोर्ट करता है जो इसे 180 डिग्री के एंगल तक घुमाया जा सकता है। क्रोमबुक भी स्पिल-प्रतिरोधी कीबोर्ड के साथ आता है।

सिंगल चार्ज में चलेगा 13 घंटे 

डिवाइस को US MIL-STD 810H किसर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है और आंतरिक मजबूती के लिए Google की Titan C सुरक्षा चिप दिया गया है। आसुस क्रोमबुक CX1101 में 3-सेल 42Whr की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह 13 घंटे का बैकअप दे सकती है और USB-C पोर्ट के जरिए 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में दो यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 टाइप-ए पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। इस डिवाइस का वजन 1.24kg है।

ये भी पढ़ें- 

Jio Report: ऑफिसियल 5G लॉन्च से पहले इंडिया में होंगे 100-150 मिलियन 5G स्मार्टफोन यूजर

इंडिया में इस दिन लॉन्च होने वाला है Realme GT 2 स्मार्टफोन, 1TB की मिलेगी इंटरनल स्टोरेज

Google Chrome यूजर के लिए बजी खतरे की घंटी, सरकार का आदेश जल्द करें अपडेट वरना लीक होगा डेटा

Share this article
click me!