Asus के दो धमाकेदार गेमिंग स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, फीचर्स और कीमत के मामले में हैं लल्लनटॉप

ASUS ROG Phone 6 Series Launched: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आसुस ने भारत में ASUS ROG Phone 6 सीरीज लॉन्च कर दिया है। ASUS ROG Phone 6  की कीमत 71,999 रुपए है, जबकि आरओजी फोन 6 प्रो की कीमत देश में 89,999 रुपए है। स्मार्टफोन को ब्लैक एंड व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

टेक डेस्क. ASUS ने अपनी नई गेमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ROG Phone 6 लॉन्च की है। कंपनी ने लाइनअप में दो नए गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन 2022 में उपलब्ध टॉप-ऑफ-द-लाइन गेमिंग स्मार्टफोन हार्डवेयर लैस हैं। ROG Phone 6 सीरीज में नया स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC है, जो Xiaomi 12 सीरीज में भी उपलब्ध है। गेमिंग के बेहतर अनुभव के लिए कंपनी ने कई एक्सेसरीज लॉन्च की हैं, जिसमें एक नया कूलिंग फैन भी शामिल है। स्मार्टफोन को ब्लैक एंड व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आइए ASUS ROG Phone 6 सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

ASUS रोग फोन 6 सीरीज कीमत

Latest Videos

ASUS ने ROG Phone 6 और 6 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपना नया गेमिंग फोन 18GB रैम के साथ लॉन्च किया है। ROG Phone 6 Pro सिंगल 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत EUR 1299 (लगभग 1,06,100 रुपए) है। दूसरी ओर, ROG फोन 6 की कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्पों के लिए EUR 999 (लगभग 81,600 रुपए) है। 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत EUR 1149 (लगभग 93,900 रुपए) है। भारत में, आरओजी फोन 6 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 71,999 रुपए  में आता है। 18GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले ROG फोन 6 प्रो की कीमत 89,999 रुपए है। आरओजी फोन 6 सीरीज की आधिकारिक बिक्री की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। 

ROG Phone 6 Series की स्पेसिफिकेशन्स 

दोनों फोन में हार्डवेयर एक जैसे ही दिए गए हैं। आरओजी फोन 6 प्रो को छोड़कर 18GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। प्रो मॉडल में पीछे की तरफ ASUS का ROG विजन डिस्प्ले भी है। दोनों फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ है। फ़ोन पर स्क्रैच ना पड़े इसके लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।  डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है और इसमें 23 मिलीसेकंड की टच लेटेंसी है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC है। थर्मल हीट न हो इसके लिए आरओजी फोन 6 सीरीज में नया गेमकूल 6 फीचर दिया गया है। एयरोएक्टिव कूलर 6 पंखा भी है, जिसे पीछे की तरफ सेट किया जा सकता है । आसुस ने बाएं किनारे पर एयर ट्रिगर्स को भी अपडेट किया है, जो अब नौ रीमैपेबल मोड और 10 नए मोशन जेस्चर को सपोर्ट करता है।

ROG Phone 6 Series के फीचर्स 

डिवाइस 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी से लैस है और बड़ी बैटरी और अंदर कूलिंग मैकेनिज्म की वजह से ROG Phone 6 सीरीज 10.39mm पर काफी मोटी है। फ़ोन का वजन भी लगभग 228 ग्राम है। डिवाइस दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं, जो दाएं और निचले किनारों पर लगे हैं। दोनों डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन भी पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और स्ट्रीमिंग के लिए, फोन में 12MP Sony IMX663 फ्रंट कैमरा सेंसर भी है। आरओजी फोन 6 सीरीज एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और इसे दो साल के लिए अपडेट मिलेगा। फोन में वाईफाई 6ई सपोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2, दो सिम कार्ड स्लॉट भी हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

Battlegrounds Mobile India ने भारत में क्रॉस किया 100 मिलियन यूजर का आंकड़ा, पिछले साल हुआ था लॉन्च

एंड्रॉइड के दाम में बिक रहे ये महंगे iPhone, ऑफर और डिस्कॉउंट जानकर यूजर्स बोले- 'वाह! Apple मौज कर दी..

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी