जानें इन टेलिकॉम कंपनियों के लॉन्ग टर्म बेस्ट प्रीपेड प्लान, क्या है इनकी कीमत और वैलिडिटी

जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) ने 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान पेश किए हैं। ये लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान कहे जाते हैं, जिनकी कीमत 2,500 रुपए के करीब है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 11:17 AM IST

टेक डेस्क। जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) ने 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान पेश किए हैं। ये लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान कहे जाते हैं, जिनकी कीमत 2,500 रुपए के करीब है। ऐसे काफी यूजर्स हैं जो लॉन्ग-टर्म प्रीपेड पैक चाहते हैं, ताकि उन्हें बार-बार रिचार्ज नहीं करवाना पड़े। आज हम आपको Airtel, Jio, Vodafone Idea (Vi) और BSNL के ऐसे ही लॉन्ग-टर्म प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

जियो का 2,599 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के ने कई लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान निकाले हैं। इसका 2,599 रुपए वाला पैक सबसे किफायती है। इस पैक में कंपनी हर दिन 2GB डेटा के अलावा 10GB बोनस डेटा भी देती है। इस प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और नॉन-जियो नेटवर्क पर 12 हजार मिनट मिलते हैं। ग्राहकों को रोज 100 एसएमएस मुफ्त करने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा जियो ऐप्स और डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की एक साल की मेंबरशिप भी इस रिचार्ज में मुफ्त है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल की है।

Latest Videos

एयरटेल का 2,698 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल ने भी 2,698 रुपए वाला लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल की है। इस पैक में रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, जियो के पैक की तरह ही 100 एसएमएस रोज व डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है। ग्राहक Airtel Thanks ऐप का बेनिफिट भी इस प्लान में ले सकते हैं। 

वोडाफोन आइडिया का 2,595 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) का यह लॉन्ग टर्म प्लान 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी वाला है। इस पैक में 2GB रोज डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज फ्री भेजने की सुविधा मिलती है। वोडाफोन आइडिया ग्राहक इस प्लान के साथ Zee5 प्रीमियम और Vi Movies & TV का भी 1 साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ले सकते हैं।

बीएसएनएल का 1,999 रुपए वाला प्लान
बीएसएनएल के 1,999 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 425 दिन की है। बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों के प्लान से ज्यादा वैलिडिटी सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान में मिल रही है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (250 मिनट रोज) ऑफर करती है। इसके अलावा, 3GB डेटा और 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा भी रोज मिलती है। यूजर्स को Eros Now और Lokdhum कंटेंट का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh