रोज 4GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, 300 रुपए से कम के हैं ये सबसे जबरदस्त प्लान

Published : Oct 26, 2020, 03:11 PM IST
रोज 4GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, 300 रुपए से कम के हैं ये सबसे जबरदस्त प्लान

सार

आजकल सभी टेलिकॉम कंपनियां ज्यादा डेटा वाले प्लान पेश कर रही हैं। यूजर्स इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि डेटा की खपत बढ़ती जा रही है। कंपनियां 300 रुपए से कम में रोज 2 से 4GB डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं।

टेक डेस्क। आजकल सभी टेलिकॉम कंपनियां ज्यादा डेटा वाले प्लान पेश कर रही हैं। यूजर्स इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि डेटा की खपत बढ़ती जा रही है। कंपनियां 300 रुपए से कम में रोज 2 से 4GB डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 300 रुपए से कम में रोज 2 से 4GB डेटा प्लान दिए जा रहे हैं। इनमें फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। 

वोडाफोन-आइडिया का 299 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया (Vi) का यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और डबल डेटा बेनिफिट के साथ आता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन 4GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को रोज 100 मुफ्त एसएमएस का भी फायदा मिलता है।

रिलायंस जियो का 249 रुपए वाला प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इसके तहत सब्सक्राइबर्स पूरे देश में कहीं भी जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में रोज 100 मुफ्त के एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।

एयरटेल का 298 रुपए वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) का 300 रुपए से कम में आने वाला यह प्लान काफी पसंद किया जा रहा है। इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलती है। इस प्लान में रोज 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलते हैं। यह प्लान लेने वालों को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही यह प्लान लेने वालों को FASTag की खरीद पर 150 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है।

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च