IOS 16 और Android 13 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, Apple-Google के ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेंगे बड़े बदलाव

एप्पल और गूगल अपने फोन में कई बदलाव करने जा रहा है। इससे IOS 16 और Android 13 ज्यादा बेहतर तरीके से ऑपरेट हो सकेगा। साथ ही कई ऐसे एक्सपीरियेंस मिलेंगे जो आपके इससे पहले किसी भी पिछले वेरिएंट्स में देखने को नहीं मिले थे। 

Moin Azad | Published : Jun 21, 2022 6:41 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्लीः एप्पल और गूगल अपने फोन को बेहतर बनाने और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए कई थीम पर काम कर रहा है। इस साल एप्पल के WWDC और गूगल के I/O के बीच एक सबसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट यह था कि कैसे अपने स्मार्टफोन को और अधिक पर्सनल बनाया जाए। इसके लिए साल के अंत में IOS 16 और Google के नए स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है। अगर IOS 16 आपके iPhone पर ल़ॉक स्क्रीन के अनुभव को बदल देता है तो Android 13 आपके स्मार्टफोन को डिजिटल कार्ड और टिकट के लिए मेन हब में बदल देगा। दोनों टेक दिग्गजों के पास स्मार्टफोन को ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को एक्सेस करने के लिए एक जैसी सोच है। इन प्रोडक्ट्स में स्मार्ट होम डिवाइस और कार भी शामिल है। 

IOS 16 और Android 13 की तकनीक है बेहतर
हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि कोई आपका फोन डिजिटल लाइफस्टाइल का हिस्सा बन जाए। लेकिन IOS 16 और Android 13 ज्यादा बेहतर तरीके से इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। जो बेहतर प्रोटेक्शन के साथ आपके फोन को पर्सनल इस्तेमाल के लिए बेहतर बनाता है। स्मार्टफोन के बारे में चाहे कुछ भी कहा जाए, लेकिन यह सच्चाई है कि फोन हमेशा आपके पास रहता है। समय-समय पर फोन और भी पावरफुल और काफी कैपेबल भी होता रहा है। 

Latest Videos

IOS 16: लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन
लॉक स्क्रीन वह होता है, जिसे आप सबसे पहले फोन में देखते हैं। आई फोन में सालों से एक जैसा ही लुक और फील लोगों को बोर करता रहा। एप्पल का कहना है कि हम घड़ी के कलर और टाइपफेस चुनकर कस्टमाइज कर सकते हैं। यूजर इसे अपने मुताबिक बदल भी सकेंगे। मौसम (Wheather), फिटनेस गोल्स या खेल स्कोर जैसे इनबिल्ट ऐप के लिए मजेदार विजेट जोड़ सकते हैं। साथ ही नोटिफिकेशन भी अब नीचे दिखाई देगा, जिसे ऐप के अधार पर ग्रुप क्या जा सकता है। निजीकरण और लॉक स्क्रीन को बदलने पर Apple का जोर बहुत बड़ा है। 

एंड्रॉयड 13 के साथ गूगल अपने UI फिलोसॉफी को मजबूत कर रहा है। एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन की थीम में ज्यादा कलर ऑप्शन मिलेंगे। एंड्रॉयड 13 फोन के लॉक स्क्रीन में 2 स्टाइल में घड़ी के ऑप्शन को देगा। लॉक स्क्रीन को पुल करने पर जो मीडिया प्लेयर सामने आएगा उसका लुक शानदार दिया रहेगा। सभी विजेट में एलबम आर्ट मिलेगा। 

Android 13: गूगल का नया वॉलेट
गूगल चाहता है कि आप एक ही स्मार्टफोन में सभी कार्ड्स को संजो कर रखें। आप एक वॉलेट ऐप का इस्तेमाल कर सभी को एक्सेस करें। चाहे क्रेडिट कार्ड हो, वैक्सीन कार्ड हो, एयरप्लेन टिकट हो या चाहे आपका ड्राइविंग लाइसेंस ही क्यों ना हो। हाथ या जेब में कार्ड ले जाने से बेहतर है फोन पर ई वॉलेट बना कर सबको एक साथ अपने ही पास रखना। गूगल के पास पहले से ही गूगल पे है। इससे आप पेमेंट की लेन-देन कर सकते हैं। 

एप्पल का हाल ही में हुए वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में डिजिटल वॉलेट सब्जेक्ट को मेन फोकस में रखा गया था। कंपनी ने एप्पल पे में एक नया ऑप्शन जोड़ा है, जिसे एप्पल पे लेटर कहा जाता है। इससे किसी भी तरह की खरीद पर चार किस्त बन जाते हैं। जानकारी दें कि एप्पल पे भारत में उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस सर्विस को गेम चेंजर का रूप दिया जा रहा है लेकिन सिर्फ उन लोगों के लिए जो एप्पल की सर्विस लगातार ले रहे हैं। 

IOS 16: iMessage एडिट और अनसेंट
पर्सनलाइजेशन इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि लॉक स्क्रीन में कैसे बदलाव किए गए, बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि स्मार्टफोन पर आप क्या करते हैं। उस पर आपका पूरा नियंत्रण हो। इस दायरे में सबसे बड़ी घोषणा यह है कि आईओएस 16 में कॉपी इंप्रूवमेंट, कॉपी, पेस्ट को बेहतर बना दिया गया है। 

वहीं एंड्रॉयड 13 में स्क्रीनशॉट की तरह कॉपी पेस्ट कर सकते हैं। सबके बेहतर फीचर तो यह है कि एड्रॉयड यूजर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भी कॉपी पेस्ट कर सकते है। इसके लिए ना ईमेल की जरूरत होगी और ना ही किसी मैसेज की जरूरत होगी। 

यह भी पढ़ें- Gmail इस्तेमाल करते हैं, फिर भी नहीं जानते होंगे ये काम के फीचर्स- इसे जानकर बदल जाएगा आपका अकाउंट

यह भी पढ़ें- Google Pay से एक दिन में इतना ही कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, लिमिट के बाद भी भेजना है रुपए तो जान लें नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts