शादी या बर्थ सर्टिफिकेट चाहिए? सिर्फ 5 मिनट में मोबाइल से डाउनलोड करें

Published : Jan 14, 2026, 05:07 PM IST

Birth Marriage Certificate Online: एक समय था जब बर्थ या मैरिज सर्टिफिकेट के लिए नगर निगम या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। घर बैठे कुछ मिनट में ही ऑनलाइन सर्टिफिकेट पा सकते हैं,  सिर्फ 5 स्टेप्स में। जानिए कैसे... 

PREV
15

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

अगर आपको जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) डाउनलोड करना है, तो अपने राज्य की नगर निगम (Municipal Corporation) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या सीधे सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) के ऑफिशियल पोर्टल https://crsorgi.gov.in पर विजिट करें। वहीं, विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) के लिए हर राज्य की अलग-अलग मैरिज रजिस्ट्रेशन वेबसाइट होती है, जो अक्सर नगर निगम या राज्य सरकार के पोर्टल से जुड़ी होती है।

25

जरूरी जानकारी भरें

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स मांगी जाएंगी, जैसे आवेदन करने वाले का नाम, जन्म या शादी की तारीख, रजिस्ट्रेशन की जगह (जैसे अस्पताल, नगर निगम वार्ड या रजिस्ट्रार ऑफिस)। अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो प्रक्रिया और भी तेज हो जाती है।

35

अपनी पहचान वेरीफाई करें

ज्यादातर पोर्टल पर आधार (Aadhaar) से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। कुछ राज्यों में डिजिलॉकर लॉगिन (DigiLocker Login) का ऑप्शन भी मिलता है, जहां आपका सर्टिफिकेट पहले से लिंक होने पर अपने-आप मिल जाता है।

45

सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

OTP वेरीफिकेशन के बाद आप अपना बर्थ या मैरिज सर्टिफिकेट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। कई पोर्टल डिजिटली साइन सर्टिफिकेट भी देते हैं, जो पूरे भारत में सरकारी कामों के लिए मान्य होता है।

55

सर्टिफिकेट अभी जारी नहीं हुआ? ऐसे करें स्टेटस चेक

अगर आपका सर्टिफिकेट अभी प्रॉसेस में है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आप पोर्टल पर जाकर एप्लिकेशन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। ज्यादातर मामलों में सर्टिफिकेट तैयार होते ही SMS या ईमेल अलर्ट भी मिल जाता है।

नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories