कॉलिंग फीचर और कई सारे हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Boat Wave Connect स्मार्टवॉच, कीमत भी बहुत कम

Boat Wave Connect स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपए है और यह तीन कलर - चारकोल ब्लैक, डीप ब्लू और कूल ग्रे ऑप्शन में आता है।

Anand Pandey | Published : Jun 6, 2022 7:11 AM IST

टेक डेस्क. बोट वेव कनेक्ट स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है। वेव कनेक्ट एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है और यह एक किफायती कीमत टैग के साथ आता है। 2,500 रुपए से कम कीमत में, बोट वेव कनेक्ट एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग, 60+ स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ फीचर्स सेंसर और Google फिट सपोर्ट, ऐप्पल हेल्थ फीचर्स से लैस आती है। 

Boat Wave Connect: भारत में कीमत

बोट वेव कनेक्ट स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपए है और यह तीन कलर - चारकोल ब्लैक, डीप ब्लू और कूल ग्रे ऑप्शन में आता है। स्मार्टवॉच की बिक्री 7 जून से फ्लिपकार्ट और बोट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी।

Boat Wave Connect: फीचर्स 

बोट वेव कनेक्ट में 1.69 इंच का एचडी डिस्प्ले है। अंदर की तरफ, हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर, ब्लड-ऑक्सीजन के लेवल को मापने के लिए एक SpO2 सेंसर और एक तनाव स्तर ट्रैकर है। वेव कनेक्ट स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है, जो आपको सीधे घड़ी से कॉल करने या रिसीव करने की अनुमति देती है। यह एक फ़ास्ट एक्सेस डायल पैड के साथ भी आता है और आप अधिकतम 20 कॉन्टैक्ट को भी सहेज सकते हैं।

Boat Wave Connect: मिलेंगे ये सारे फीचर्स 

घड़ी पर कोई ऑनबोर्ड जीपीएस नहीं है, जिसे कीमत को देखते हुए समझा जा सकता है। लेकिन, यह चलने, दौड़ने, साइकिल चलाने, डांस  करने और गहन कसरत सहित 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड से लैस है। वॉच में ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन फीचर भी आता है, जो दौड़ने और चलने का काम करता है। इसके अतिरिक्त, Google Fit और Apple हेल्थ फीचर्स  के सपोर्ट के साथ आती है जो कि साथी Boat एप्लिकेशन के साथ सेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- 

दिलों पर राज करने आया Infinix Note 12 Series स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स मिलेंगे महंगे फ़ोन जैसे

50MP Sony कैमरा और धांसू डिजाइन के साथ लांच हुआ OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स

Share this article
click me!