मार्केट में तहलका मचाने आई Amazefit की ये नई स्मार्टवॉच, देख पाएंगे लाइव क्रिकेट स्कोर, कीमत भी बेहद कम

Boat Xtend Sport की कीमत 2,499 रुपए है और वियरेबल की बिक्री 17 जून को दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू होगी।

टेक डेस्क Boat Xtend Sport स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पिछले कुछ हफ़्तों में वेव सीरीज़ में दो स्मार्टवॉच (वेव कनेक्ट और वेव नियो) लॉन्च करने के बाद Xtend लाइनअप के तहत यह कंपनी की सबसे नई बजट स्मार्टवॉच है। हाल ही में लॉन्च किया गया Boat Xtend Sport कई एक्टिव मोड के साथ आता है और यह फास्ट चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच एक सप्ताह तक की बैटरी लाइफ भी प्रदान करती है और साथ ही IP67 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है। आइए Boat के Xtend Sport की कीमत, उस्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Boat Xtend Sport: भारत में कीमत 

Latest Videos

Boat Xtend Sport की कीमत 2,499 रुपए है और वियरेबल की बिक्री 17 जून को दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू होगी। यह क्लासिक ब्लैक, कूल ब्लू और एशेन ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Boat Xtend Sport: स्पेसिफिकेशन्स 

Boat Xtend Sport में साइड बटन के साथ 1.69-इंच LCD स्क्रीन है। वॉच साथी बोट ऐप के साथ कई वॉच फ़ेस को भी सपोर्ट करती है। यहां शो का स्टार एक्टिव मोड है, बोट एक्सटेंड स्पोर्ट 700 से अधिक एक्टिव मोड के सपोर्ट के साथ आता है जिसमें दौड़ना, तैराकी, मुक्केबाजी, कराटे, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, पिलेट्स और बहुत कुछ शामिल हैं। यह एक सांस और हल्के पट्टा के साथ आता है और बोट का कहना है कि ये पहनने में आरामदायक हैं। सबसे बढ़िया फीचर ये है कि आप आप स्मार्टवॉच में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हैं। यह लाइव स्कोर फीचर टीम इंडिया (पुरुष और महिला) टी20, वनडे और आईपीएल को सपोर्ट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टवॉच 7 दिनों तक चल सकती है। 

Boat Xtend Sport: फीचर्स 

Xtend Sport फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे आप केवल 30 मिनट में वियरेबल को चार्ज कर सकते हैं। इसके अंदर की तरफ 200mAh की बैटरी है। Xtend Sport कॉल, टेक्स्ट, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, सेडेंटरी और हाइड्रेशन अलर्ट और अलार्म सहित कई एप्लिकेशन के लिए नोटिफिकेशन अलर्ट को सपोर्ट करता है। यह सपोर्ट ऐप्स के लिए टेम्प्रेचर कंट्रोल का भी सपोर्ट करता है। दूसरे फीचर्स कि बात करें तो स्मार्टवॉच में IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, 27×7 हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

एंड्रॉइड के दाम में बिक रहे ये महंगे iPhone, ऑफर और डिस्कॉउंट जानकर यूजर्स बोले- 'वाह! Apple मौज कर दी...

मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?