भारत में चीन का कैसा बहिष्कार? ऑनलाइन मिनटों में बिक गए चीनी मोबाइल और लैपटॉप

Published : Jun 21, 2020, 02:58 PM IST
भारत में चीन का कैसा बहिष्कार? ऑनलाइन मिनटों में बिक गए चीनी मोबाइल और लैपटॉप

सार

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए मुठभेड़ में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद देश में चीन निर्मित सामान के बहिष्कार की मांग जोर-शोर से उठ रही है। वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन सेल में चाइनीज कंपनी  के मोबाइल और लैपटॉप की मिनटों में काफी बिक्री हो गई।

टेक डेस्क। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए मुठभेड़ में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद देश में चीन निर्मित सामान के बहिष्कार की मांग जोर-शोर से उठ रही है। वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन सेल में चाइनीज कंपनी  के मोबाइल और लैपटॉप की मिनटों में काफी बिक्री हो गई। गौरतलब है कि भारत सरकर के संचार मंत्रालय ने भी BSNL और  MTNL को 4 G टेक्नोलॉजी में चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की बात कही है। लेकिन चीन निर्मित स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को लेकर भारतीय ग्राहकों में क्रेज कम नहीं हुआ है। 

देखते ही देखते बिक गए सारे स्मार्टफोन
हाल ही में जैसे ही अमेजन पर OnePlus ब्रांड के नए वर्जन 8 प्रो की सेल शुरू हुई, देखते ही देखते मिनटों में सारे फोन बिक गए। OnePlus 8 Pro को OnePlus 8 के साथ ही अप्रैल में भारतीय बाजार में उतारा गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इनकी बिक्री शुरू नहीं हो सकी थी।

18 मई से शुरू हुई बिक्री
OnePlus 8 की बिक्री भारत में 18 मई से शुरू हुई, वहीं OnePlus 8 Pro की बिक्री 15 जून से शुरू हुई है। वनप्लस की निर्माता कंपनी ने कहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन की भारी मांग है। खासकर, OnePlus 8 सीरीज 5G के काफी खरीददार हैं। इसे देखते हुए कंपनी डिवाइस की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश में लगी है। श्यामोई कंपनी के लैपटॉप की भी भारतीय बाजार में अच्छी-खासी मांग है। रेडमी फोन यही कंपनी बनाती है।

वनप्लस है भारत में पॉपुलर ब्रांड
स्मार्टफोन के बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि वनप्लस भारत में बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है। इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। बहरहाल, वनप्लस और अमेजन ने यह खुलासा नहीं किया कि 18 जून को सेल में कितने हैंडसेट की बिक्री हुई। 
 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स