ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई तो लोगों को आई Orkut की याद, कहा- लाएं वापस

ट्विटर और फेसबुक में बड़े पैमाने पर छंटनी किए जाने पर लोगों को Orkut की याद आने लगी है। ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इसे वापस लाने की मांग की है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कहा है कि ट्विटर अभी नहीं संभला तो पतन से नहीं बच पाएगा।

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और फेसबुक मुश्किल में हैं। ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क (Elon Musk) ने आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है और कई ऑफिस बंद करने की घोषणा की है। इसी तरह फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा द्वारा भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। ऐसे में लोगों को शुरुआती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Orkut की याद आने लगी है। ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इसे वापस लाने की मांग की है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Orkut का मालिक Google था। Orkut कंपनी की स्थापना जनवरी 2004 में Orkut Buyukkokten द्वारा की गई थी। फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने के बाद लोगों में ऑर्कुट के प्रति आकर्षण कम हो गया था। इसके चलते इसे सितंबर 2014 में भंग कर दिया गया था। 2008 में ऑर्कुट भारत और ब्राजील में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटों में से एक थी।

Latest Videos

इंडिपेंडेंट डिजाइनर निन्नाद कोठावड़े ने ट्वीट किया कि तकनीक के क्षेत्र में यह बात लागू नहीं होती कि आप इतने बड़े हैं कि खत्म नहीं हो सकते। आप अपने यूजर को अलग-थलग कर देते हैं, जिससे लोग एक बेहतर और नई चीज की ओर बढ़ जाते हैं। MySpace, Orkut, Tumblr, Snapchat और Facebook को यह बात याद रखनी चाहिए।

 

 

NPR के KOSU रेडियो में कंटेंट और ऑडियंस डेवलपमेंट के डायरेक्टर और ओक्लाहोमा रॉक शो के होस्ट रेयान लाक्रॉइक्स ने कहा कि ट्विटर के पास पतन से बचने के मौके अभी हैं। ऑरकुट, लाइवजर्नल, जंगा, वाइन और Google+ जैसे सोशल मीडिया ऐप के साथ क्या हुआ लोग देख चुके हैं। 

 

 

शाहनवाज नाम के एक यूजर ने कहा कि पहले लोग ऑरकुट का इस्तेमाल करते थे। उस वक्त सोशल मीडिया पर किसी चीज की रोक नहीं थी।

 

 

इस बीच ट्विटर के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने कहा कि ट्विटर ऑल टाइम हाई एक्टिव यूज स्तर पर पहुंच गया है। 
 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी