BSNL के इन रिचार्ज प्लान्स में मिलता है रोज 2GB डेटा, साथ में फ्री कॉलिंग

Published : Aug 11, 2020, 05:22 PM ISTUpdated : Aug 11, 2020, 05:25 PM IST
BSNL के इन रिचार्ज प्लान्स में मिलता है रोज  2GB डेटा, साथ में फ्री कॉलिंग

सार

कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में ज्यादातर लोग घर से ही ऑनलाइन काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें पहले की तुलना में अधिक डेटा की जरूरत पड़ रही है। इसे देखते हुए BSNL ने सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें ज्यादा डेटा मिल रहा है। 

टेक डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में ज्यादातर लोग लोग घर से ही ऑनलाइन काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ रही है। इसे देखते हुए BSNL ने सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। जानें इनके बारे में।

98 रुपए वाला प्लान
BSNL का सबसे सस्ता प्लान 98 रुपए वाला है। इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है। इसमें रोज 2GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में Eros Now के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) का भी फायदा मिल रहा है। 

365 रुपए वाला प्लान
BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है। इस प्लान में रोज 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (रोज 250 मिनट की लिमिट के साथ) की सुविधा मिलती है। प्लान को ऑनलाइन रिचार्ज करवाने पर फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) का फायदा भी मिलता है। इनके अलावा बीएसएनएल के कई महंगे प्लान भी हैं, लेकिन कम कीमत में जितनी सुविधा इन प्लान्स में मिल रही है, उससे कस्टमर इन प्लान्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

BSNL ने लॉन्च की नई सर्विस
BSNL ने देश के सभी सर्किल्स के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए कस्टमर आसानी से कंपनी का फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं। इसक जरिए वे अपनी जरूरत के मुताबिक प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।  

 

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?