
टेक डेस्क। BSNL ने अपने कस्टमर्स के लिए कंपनी के 20 साल पूरे होने पर नए प्रमोशनल ऑफर के तहत सभी प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में 25 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा देने का ऐलान किया है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक, सभी मौजूदा और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) सहित नए प्लान में एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा।
31 अक्टूबर तक ले सकेंगे फायदा
BSNL के इस ऑफर का फायदा ग्राहक 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं। BSNL ने ‘Customer Delight Month' सेलिब्रेशन के तहत कंपनी के 20 साल पूरे होने के मौके पर 25 प्रतिशत डेटा ऑफर शुरू किया है। BSNL की तमिलनाडु की वेबसाइट पर एक सर्कुलर जारी कर इस ऑफर की जानकारी दी गई है। इसके अलावा कंपनी के राजस्थान, पंजाब और तेलंगाना ट्विटर अकाउंट पर भी इसके बारे में बताया गया है।
सभी सर्किल में मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा
BSNL ने जानकारी दी है कि 25 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट सभी सर्किल में मिलेगा। इस ऑफर के तहत सभी मौजूदा और नए प्लान में एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा। इनमें स्पेशल टैरिफ वाउचर्स भी शामिल हैं। इससे जाहिर है कि यूजर्स को प्लान के साथ मिलने वाले बेसिक डेटा के अलावा 25 फीसदी डेटा मिलेगा। यह प्रमोशनल ऑफर 31 अक्टूबर तक रहेगा।
49 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल ने चेन्नई सर्किल में 49 रुपए वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में 100 मिनट फ्री कॉलिंग मिलती है। इस लिमिट के खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को 45 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग के लिए पैसे देने होते हैं। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 2GB डेटा और 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। बीएसएनएल ने बताया कि उसका यह प्रीपेड प्लान 29 नवंबर तक जारी रहेगा।
499 रुपए वाले Work@Home की वैलिडिटी बढ़ी
बीएसएनएल के 499 रुपए वाले Work@Home प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान की वैलिडिटी अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर बाकी सभी सर्किल में बढ़ा दी गई है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री डेटा मिलता है। Work@Home ब्रॉडबैंड प्लान में रोज 10Mbps तक स्पीड के साथ 5 GB डेटा मिलता है। यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1 Mbps रह जाती है।