300 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश हुआ ये धुआंधार रिचार्ज प्लान, हर महीने मिलेगा 75GB डेटा के साथ इतना कुछ

Published : Aug 06, 2022, 06:20 AM IST
300 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश हुआ ये धुआंधार रिचार्ज प्लान, हर महीने मिलेगा 75GB डेटा के साथ इतना कुछ

सार

BSNL New Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 2,399 रुपये और 2,999 रुपये के अपने दो प्रीपेड प्लान के लिए नए लाभों की घोषणा की है। ये दो प्रीपेड प्लान पहले से ही 365 दिनों की वैलिडिटी और ज्यादा डेटा के साथ आते हैं। 

टेक डेस्क. बीएसएनएल ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान आपको 2022 रुपये में मिलेगा। ये प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी और 75GB डेटा प्रदान करेगा। यह 2022 रुपये का बीएसएनएल प्लान उन लोगों के लिए है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इस पैक के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेली एसएमएस का भी फायदा मिलेगा। बीएसएनएल ने 2022 रुपये के इस रिचार्ज के साथ हाई-स्पीड डेटा आवंटन की पेशकश करने का वादा किया है। बीएसएनएल ने टीसीएस के साथ मिलकर अगले 18 से 24 महीनों के भीतर 4G की तैनाती को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। आइए एक नजर डालते हैं कि बीएसएनएल के 2022 रुपये के इस प्लान में क्या है।

BSNL 2,399 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का 2,399 रुपये का प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। खरीदारों को पीआरबीटी और इरोज नाउ एंटरटेनमेंट के पहले 30 दिनों तक मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा। इन यूजर्स को अब 75 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। अब, प्लान द्वारा दिया जाने वाला कुल डेटा अब 730 जीबी से बढ़कर 803 जीबी है।

BSNL 2,999 रुपये का प्लान

यह प्रीपेड 2,999 रुपये का प्रीपेड प्लान लगभग 2,399 रुपये के प्लान के समान ही लाभ प्रदान करता है। इसमें रोजाना 3 जीबी डेटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अतिरिक्त 75GB डेटा के बाद, यह प्लान अब कुल 1170GB डेटा प्रदान करता है। इस प्लान में PRBT और Eros Now का 30 दिनों का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। अनवर्स के लिए, बीएसएनएल ने एक नए प्रीपेड प्लान की भी घोषणा की है जो प्रति माह 75 जीबी डेटा प्रदान करता है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 केबीपीएस रह जाएगी। साथ ही, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन के साथ 300 दिनों की सर्विस वैलिडिटी भी मिलेगी। यह प्लान हैवी डेटा यूजर्स के लिए ज्यादा है और लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Amazon Great Freedom sale में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 75% तक का जबरदस्त डिस्काउंट, देखें बेस्ट ऑफर्स

नोकिया ने लॉन्च किया 19.9 दिनों तक चलने वाला Nokia 8210 4G फीचर फोन, 4 हजार रुपए से कम है कीमत

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स