BSNL ने लॉन्च किया बेस्ट रिचार्ज प्लान! मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 महीने की वैलिडिटी

Published : Jul 02, 2022, 04:53 PM ISTUpdated : Jul 02, 2022, 05:04 PM IST
BSNL ने लॉन्च किया बेस्ट रिचार्ज प्लान! मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 महीने की वैलिडिटी

सार

BSNL Prepaid Plan: कंपनी का ये नया प्लान 1 जुलाई, 2022 से उपलब्ध है। यदि कोई यूजर 1 जुलाई को प्लान की सब्सक्रिप्शन लिया है, तो प्लान के लिए अगली रिचार्ज डेट 1 अगस्त होगी, और अगली डेट 1 सितंबर होगी। 

टेक डेस्क. BSNL ने 1 महीने की वैलिडिटी वाले दो प्लान के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। रिचार्ज प्लान की कीमत 228 रुपए और 239 रुपए है। इन दोनों प्लान की रिचार्ज की तारीख हर महीने एक ही होगी। कंपनी का ये नया प्लान 1 जुलाई, 2022 से उपलब्ध है। यदि कोई यूजर 1 जुलाई को प्लान की सब्सक्रिप्शन लिया है, तो प्लान के लिए अगली रिचार्ज डेट 1 अगस्त होगी, और अगली डेट 1 सितंबर होगी।  बीएसएनएल 3G नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करता है और भारत में 15 अगस्त को 4जी नेटवर्क लॉन्च करने की योजना बना रहा है। आइए इन दो नए बीएसएनएल 1 महीने की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान पर एक नजर डालते हैं। 

BSNL 228 रुपए का रिचार्ज: बेनिफिट्स और वैलिडिटी 

बीएसएनएल का 228 रुपए का रिचार्ज प्लान 1 महीने की वैलिडिटी प्रदान करता है। कंपनी ने इस प्लान को STV 228 नाम दिया है, और यह 1 जुलाई, 2022 से  यूजर के लिए उपलब्ध है। यह पैक 2GB दैनिक हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। प्रतिदिन 2GB डेटा समाप्त होने के बाद, स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है। यह प्रति दिन 100 एसएमएस और असीमित वॉयस कॉलिंग भी प्रदान करता है। बीएसएनएल ने इस 229 रुपए के रिचार्ज प्लान के साथ PWA (प्रोग्रेसिव वेब ऐप) पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस को बंडल किया है।

BSNL 239 रुपए का रिचार्ज: बेनिफिट्स और वैलिडिटी 

बीएसएनएल का 239 रुपए का रिचार्ज प्लान 1 महीने की वैलिडिटी प्रदान करता है और यह 1 जुलाई 2022 से उपलब्ध होगा। रिचार्ज 2GB दैनिक हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। प्रतिदिन 2GB डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद स्पीड को घटाकर 80Kbps कर दिया जाए। यह एक चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सेवा और 10 रुपए का टॉकटाइम भी प्रदान करता है। यूजर को प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है।

यह भी पढ़ेंः

पॉपुलर Minecraft स्ट्रीमिंग यूट्यूबर Technoblade का 23 साल की छोटी उम्र में निधन, फैंस के लिए बनाई वीडियो

लॉन्च हुआ 50MP कैमरे वाला OnePlus का दमदार स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 28,999 रुपए, जानिए डिटेल्स

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स