BSNL लेकर आया है क्रिसमस ऑफर, इस प्लान में अब मिलेगा रोज 3GB डेटा

Published : Dec 24, 2020, 03:54 PM IST
BSNL लेकर आया है क्रिसमस ऑफर, इस प्लान में अब मिलेगा रोज 3GB डेटा

सार

बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स के लिए क्रिसमस पर खास ऑफर लेकर आया है। बीएसएनल के 998 रुपए प्लान में यूजर्स को अब रोज 3GB डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में 2GB डेटा रोज मिल रहा था।

टेक डेस्क। बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स के लिए क्रिसमस पर खास ऑफर लेकर आया है। बीएसएनल के 998 रुपए प्लान में यूजर्स को अब रोज 3GB डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में 2GB डेटा रोज मिल रहा था। बीएसएनएल के 998 रुपए वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) में 24 दिसंबर से ही यूजर्स को 3GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने 199 रुपए का एक नया प्लान भी लॉन्च किया था, जिसका रिचार्ज 24 दिसंबर से उपलब्ध है।

998 रुपए वाले प्लान के फायदे
बीएसएनएल (BSNL) के इस वाउचर में क्रिसमस ऑफर के तहत अब रोज 3GB डेटा दिया जा रहा है। पहले इस प्लान में कंपनी 2GB डेटा ही मिल रहा था। इस प्लान की वैलिडिटी 240 दिनों की है। इस प्रमोशनल ऑफर के खत्म होने के बाद प्लान में फिर से यूजर्स को 2GB डेटा ही मिलेगा। प्लान में मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

199 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
30 दिन की वैलिडिटी वाले 199 रुपए के इस प्लान में कंपनी 2GB हाई स्पीड डेटा दे रही है। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में कॉलिंग के लिए 250 फ्री मिनट मिलते हैं। इन कॉलिंग मिनट का इस्तेमाल लोकल के साथ ही एसटीडी कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है।

सुपरस्टार 300 प्लान
बीएसएनएल का यह पॉपुलर ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से 300GB डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है। इस प्लान का मंथली रेंटल 779 रुपए है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को डिज्नी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

PREV

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!