BSNL का जोरदार प्लान, 250 रुपए में कम में रोज मिल रहा है 3GB डेटा

जिन लोगों का इंटरनेट का खर्च ज्यादा है, उनके लिए बीएसएनएल (BSNL) ने खास तौर पर अफोर्डेबल रिचार्ज पैक शुरू किया है। इसमें 3GB डेटा रोज ऑफर किया जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 11:11 AM IST / Updated: Nov 22 2020, 04:46 PM IST

टेक डेस्क। जिन लोगों का इंटरनेट का खर्च ज्यादा है, उनके लिए बीएसएनएल (BSNL) ने खास तौर पर अफोर्डेबल रिचार्ज पैक शुरू किया है। इसमें 3GB डेटा रोज ऑफर किया जा रहा है। इस रिचार्ज पैक का नाम कंपनी ने BSNL STV 247 रखा है। बीएसएनएल 200 रुपए से कम में रोज 3GB डेटा दे रही है। वहीं, दूसरी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) 400 रुपए की कीमत में रोज 3GB डेटा ऑफर कर रही हैं। बीएसएनएल की सबसे बड़ी कमी 4G सर्विसेस का नहीं होना है। इसी वजह से यह होड़ में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से पीछे हो जाती है। जानें बीएसएनएल के प्लान के डिटेल्स।

बीएसएनएल का 247 रुपए वाला प्रीपेड STV
STV 247 बीएसएनएल का बेहतरीन प्रीपेड पैक है। इसमें लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड फ्री मिनट मिलते हैं। हालांकि, इसमें 250 मिनट रोज की लिमिट है। इस प्लान में कस्टमर को रोज 3GB डेटा मिलता है। डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है। इसके अलावा, रोज 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं।

Latest Videos

प्लान की वैलिडिटी
बीएसएनएल के इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 30 दिन की है। फिलहाल, एक प्रमोशनल ऑफर के तहत STV 247 को 40 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है। इस रिचार्ज पैक में 40 दिनों के लिए 120GB डेटा मिलता है। वहीं, दूसरी कंपनियां इस कीमत में 50GB से भी कम डेटा ऑफर कर रही हैं। STV 247 के साथ यह प्रमोशनल ऑफर 30 नवंबर, 2020 तक वैलिड है।

एयरटेल, Vi और जियो के प्लान में रोज 3GB डेटा
रिलायंस जियो (Reliance Jio) 349 रुपए में रोज 3GB डेटा, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड, नॉन-जियो नेटवर्क पर 1000 फ्री मिनट और 100 एसएमएस रोज ऑफर करती है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है। एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के 398 रुपए वाले पैक में डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh