BSNL के इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा है रोज 5GB डेटा, जानें वैलिडिटी और दूसरे डिटेल्स

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के एक प्रीपेड प्लान में यूजर्स को काफी फायदे मिल रहे हैं। बीएसएनएल के मुकाबले में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां इस कीमत में इतने फीचर्स नहीं दे रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 10:06 AM IST

टेक डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के एक प्रीपेड प्लान में यूजर्स को काफी फायदे मिल रहे हैं। बीएसएनएल के मुकाबले में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां इस कीमत में इतने फीचर्स नहीं दे रही हैं। बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान रिचार्ज प्लान 599 रुपए का है। इस कीमत में यह प्लान कई मायने में दूसरी कंपनियों के प्लान से बेहतर साबित हो रहा है। जानें इसके डिटेल्स। 

क्या हैं फायदे
बीएसएनएल (BSNL) के 599 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोज 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिटिडी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सहित दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें एसएमएस की भी सीमित सुविधा मिलती है। 

4G सर्विस है सीमित
बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान सस्ता होने और ज्यादा डेटा के साथ वैलिटिडी भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा दिनों के लिए होने के बावजूद सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि बीएसएनएल की 4G सर्विस हर जगह एवेलेबल नहीं है। यह चुनिंदा शहरों तक ही सीमित है। ऐसे में, यूजर्स को रोज 2G-3G ऑप्शन में ही ज्यादा डेटा खर्च करना होगा। 

इन राज्यों के कुछ शहरों में है 4G 
बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कुछ राज्यों के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। इसलिए हर जगह के लोग इसके सस्ते प्लान का फायदा नहीं उठा सकते। बीएसएनएल ने केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में 4G सर्विस शुरू की है। इन जगहों के लिए बीएसएनएल का 600 रुपए से कम वाला यह प्लान सबसे अच्छा है।

बीएसएनएल के इस प्लान के फीचर्स
बीएसएनएल के 599 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों में कुल 420GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि, बीएसएनएल की साइट पर दूसरे नेटवर्क पर रोज सिर्फ 250 मिनट कॉलिंग की सुविधा की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा भी मिलती है। बीएसएनएल के इस प्लान में लोगों को Zing App का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Share this article
click me!