BSNL Recharge Pack: ₹1 में 30 दिन की वैलिडिटी, ये हैं 10 सबसे सस्ते प्लान

Published : Jan 16, 2026, 05:19 PM IST

BSNL Top 10 Cheapest Recharge: आज जब मोबाइल रिचार्ज लगातार महंगे हो रहे हैं, तब BSNL ऐसे प्लान दे रहा, जिनकी कीमत महज ₹1 से शुरू होती है। कॉलिंग, डेटा और ओटीटी तक, यहां जानिए BSNL के 10 सबसे सस्ते रिचार्ज, जो कम खर्च में काम की पूरी वैल्यू देते हैं। 

PREV
110

BSNL: ₹1 का रिचार्ज

BSNL का ₹1 वाला प्लान FRC (First Recharge Coupon) प्लान है, जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS डेली मिलती है।

210

BSNL का ₹10 वाला रिचार्ज

इस रिचार्ज में यूजर को ₹7.47 का टॉकटाइम मिलता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो सिर्फ बैलेंस बढ़ाना चाहते हैं और कॉल दरें अपने मौजूदा प्लान के अनुसार इस्तेमाल करना चाहते हैं।

310

BSNL का ₹11 वाला रिचार्ज

इस प्लान में 30 दिनों तक लोकल और एसटीडी कॉल्स सिर्फ 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से की जा सकती हैं। ₹11 का इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी आता है, जिसमें SMS और WAP सेवाएं मिलती हैं।

410

BSNL: ₹14 का इंटरनेशनल रोमिंग पैक

28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये एक इंटरनेशनल रोमिंग पैक है, जिसमें मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस मिलती है। यह मुंबई में एक्टिव नहीं है।

510

BSNL का ₹15 वाला रिचार्ज

3 दिन वाला ये इंटरनेशनल रोमिंग पैक है। इस प्लान में IVR के जरिए 5 मिनट का कंटेंट फ्री मिलता है। यह भी एक VAS आधारित पैक है और इसकी वैधता सीमित है।

610

BSNL: ₹15 वाला रिचार्ज

अगर आपको अचानक ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो ₹16 का यह प्लान उपयोगी है। इसमें 1 दिन के लिए 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, इसके बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाती है।

710

BSNL: ₹20 का टॉकटाइम पैक

इस रिचार्ज में ₹14.95 का टॉकटाइम मिलता है। यह उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जो छोटे-छोटे रिचार्ज करके बैलेंस बनाए रखना चाहते हैं।

810

BSNL: ₹23 का इंटरनेशनल रोमिंग पैक

इस पैक में IVR के जरिए 23 मिनट की एस्ट्रो कंसल्टेशन सर्विस मिलती है। ये भी वैलिडिटी एक्सटेंशन के लिए नहीं है।

910

BSNL: ₹28 में OTT और एंटरटेनमेंट पैक

₹28 में BSNL दो अलग पैक देता है। BiTV पैक में Lionsgate Play, ETV Win, VROTT समेत 7 OTT और 9 कॉम्प्लिमेंट्री OTT मिलते हैं। साउथ लाइट पैक में साउथ कंटेंट और एक्स्ट्रा OTT एक्सेस मिलता है।

1010

BSNL: ₹29 का 30 दिन वाला इंटरनेशनल रोमिंग पैक

इस पैक में BiTV सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें 7 OTT प्लेटफॉर्म ShemarooMe, Lionsgate Play, Dangal Play, VROTT, Premiumflix, Gujari और Fridaay शामिल हैं। इसके अलावा, 9 अतिरिक्त OTT प्लेटफॉर्म भी कॉम्प्लिमेंट्री मिलते हैं। ध्यान दें, इस पैक के साथ प्लान की वैधता बढ़ाई नहीं जा सकती।

नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories