BSNL अपने लैंडलाइन, नए ग्राहकों को मुफ्त में देगा ब्राडबैंड कनेक्शन

Published : Mar 21, 2020, 01:24 PM ISTUpdated : Mar 21, 2020, 01:25 PM IST
BSNL अपने लैंडलाइन, नए ग्राहकों को मुफ्त में देगा ब्राडबैंड कनेक्शन

सार

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपने लैंडलाइन और नये ग्राहकों के लिये एक महीने का मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा देने की घोषणा की

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपने लैंडलाइन और नये ग्राहकों के लिये एक महीने का मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा देने की घोषणा की। इस पहल का मकसद लोगों को घर से काम करने को आसान बनाने में मदद करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण विभिन्न कंपनियों एवं संगठनों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है।

बीएसएनएल अधिकारियों ने कहा कि नये ग्राहक अगर कॉपर आधारित केबल कनेक्शन का विकल्प चुनते हैं, उन्हें उसे लगाने तक का शुल्क भी नहीं देना होगा। हालांकि, उन्हें सेवा के लिये मोडेम लेना होगा।

एक महीने के मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा दी जाएगी

बीएसएनएल के निदेशक (सीएफए) विवेक बंजाल ने एक बयान में कहा, ‘‘देश के सभी नागरिकों को एक महीने के मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा दी जाएगी। यह सेवा उन लोगों को मिलेगी जिनके पास बीएसएनएल लैंडलाइन है और कोई ब्राडबैंड नहीं है। वे इसका उपयोग घर से काम करने, घर से शिक्षा या कोई भी ऐसा काम करने में कर सकते हैं जिसके लिये बाहर जाने की जरूरत है।’’

ब्राडबैंड लगाने का कोई शुल्क नहीं लगेगा

बीएसएनएल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि योजना नये ग्राहकों के लिये भी है और एक महीने के उपयोग के बाद उन्हें आगे की सेवा के लिय भुगतान करना होगा। अधिकारी के अनुसार जो ग्राहक आप्टिकल फाइबर कनेक्शन का चयन करते हैं, उन्हें ब्राडबैंड लगाने का कोई शुल्क नहीं लगेगा।

बीएसएनएल ग्राहक फोन पर ही कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं। बंजाल ने कहा, ‘‘हमने पूरी प्रक्रिया कागज रहित की है और ग्राहकों को ब्राडबैंड सेवा के लिये हमारे ग्राहक सेवा केंद्र पर आने की जरूरत नहीं है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स