क्या आप मर गए? इस देश में वायरल हो रहा 'Are You Dead App'

Published : Jan 13, 2026, 03:58 PM IST
क्या आप मर गए? इस देश में वायरल हो रहा 'Are You Dead App'

सार

चीन में अकेले रहने वालों की सुरक्षा के लिए 'आर यू डेड?' ऐप वायरल हो रहा है। यह ऐप यूज़र के 2 दिन तक चेक-इन न करने पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को अलर्ट भेजता है। यह ऐप युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है।

Are You Dead App: अकेले रहने वालों की सुरक्षा के लिए चीन में एक नया मोबाइल ऐप वायरल हो रहा है। "आर यू डेड?" (चीनी भाषा में 'Sile Me') नाम का यह ऐप बहुत कम समय में चीन के एप्पल ऐप स्टोर पर नंबर एक पर पहुंच गया है। देश में बढ़ते अकेलेपन और उससे जुड़ी सुरक्षा चिंताओं की वजह से यह ऐप इतना सफल हुआ है।

काम करने का तरीका आसान, सुरक्षा पक्की

यह ऐप बहुत ही आसान तरीके से काम करता है। यूज़र को हर दो दिन में ऐप में लॉग इन करके यह बताना होता है कि वह सुरक्षित है। अगर लगातार दो दिनों तक कोई अपडेट नहीं मिलता, तो ऐप तुरंत यूज़र के सेट किए गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को ईमेल या नोटिफिकेशन के ज़रिए खबर भेज देता है। इसकी खास बात यह है कि ऐप कोई खास लॉगिन जानकारी या पर्सनल डेटा नहीं मांगता।

युवाओं के बीच ज़बरदस्त पॉपुलर

पहले इस तरह के सिस्टम बुज़ुर्गों के लिए बनाए जाते थे, लेकिन इस नए ऐप के ज़्यादातर यूज़र्स युवा हैं। नौकरी या दूसरी वजहों से शहरों में अकेले रहने वाले लोग इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। अकेले रहते हुए किसी को पता चले बिना मौत हो जाने का डर ही कई लोगों को इस ऐप की तरफ खींच रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में करीब 12.5 करोड़ लोग अकेले रहते हैं।

कम खर्च में एक बड़ा बदलाव

'मूनस्केप टेक्नोलॉजीज' नाम की कंपनी के तीन जेन-ज़ी युवाओं ने इस ऐप को बनाया है। उन्होंने इसे सिर्फ 1000 युआन (करीब 13,000 रुपये) के खर्च में तैयार किया। अभी यह ऐप आठ युआन (करीब 103 रुपये) में डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप अमेरिका, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रहने वाले चीनी मूल के लोगों के बीच भी पॉपुलर हो चुका है।

ऐप का नाम थोड़ा अजीब होने की वजह से इसकी आलोचना भी हो रही है, जिसके बाद इसे बनाने वाले इसका नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2030 तक चीन में अकेले रहने वालों की संख्या 20 करोड़ के पार हो जाएगी।

PREV

नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

9000mAh बैटरी के साथ 2 फोन, आ रही है वनप्लस नॉर्ड 6 सीरीज
Password Reset Emails: 'ऐसे ईमेल्स को इग्नोर करें' डेटा लीक की खबरों पर इंस्टाग्राम ने बताया सच