One Plus Ace Pro: फोन के कूलिंग टेक्नोलॉजी के दीवाने हो जाएंगे आप, जल्द आपके हाथों में होगा डिवाइस

वन प्लस एस प्रो फोन में कूलिंग तकनीक काफी कमाल की है। फोन को दो साल के रिसर्च के बाद मार्केट में लाने लायक बनाया गया है। इसे लोग 3 अगस्त से बाजार में खरीद सकते हैं। 

टेक डेस्कः वन प्लस ऐस प्रो (One Plus Ace Pro) फ्लैगशिप मॉडल की आधिकारिक तौर पर पहले ही घोषणा की जा चुकी है। यह फोन आधिकारिक तौर पर 3 अगस्त को मार्केट में उपलब्ध होगा। इसको लेकर सारे अधिकारी और इंप्लॉई प्रदर्शन के लिए लगे हुए हैं। इसे आकर्षक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस डिवाइस का सबसे बड़ा एट्रैक्शन इसका प्रदर्शन है। परफॉर्मेंस पोन के लिए यह एक बेंचमार्क की तरह है। 

फोन ठंडा रखने की प्रक्रियो हुई दोगुनी
फोन में कई खूबियां हैं। इसमें सबसे मजबूत स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिपसेट लगा है। इसके अलावा फोन का कूलिंग सिस्टम आपको बेहतर एक्सपीरियेंस देगा। इसके लिए वनप्लस ऐस प्रो इंडस्ट्री का पहला कूलिंग सिस्टम पहले आठ-चैनल ऑल-थ्रू वीसी मेकनिज्म का उपयोग करता है। कंपनी दावा करती है कि इससे फोन को ठंडा रखने की प्रक्रिया पहले से दोगुनी हो गई है। 

Latest Videos

हीट से लड़ने की क्षमता ज्यादा
वीसी एरिया में वन प्लस एस प्रो इंडस्ट्री का 5177mm2 सुपर लार्ज एरिया कवर करता है। अन्य फोन के मुकाबले इसमें हीट से लड़ने की क्षमता ज्यादा है। सीधे और सरल शब्दों में फोन के अंदर का मैकेनिज्म फोन को हीट होने से रोकता है। इससे यूजर्स को आरामदायक और हेवी परफॉर्मेंस मिलता है। 

अलग से किया गया है डिजाइन
वन प्लस ने फोन के अंदर के वीसी मैटेरियल को तांबे में अपग्रेड कर दिया है इससे कंपनी ने अन्य पोन बनाने वाली कंपनियों के लेवल को चुनौती दी है। कंपनी ने इसमें ना सिर्फ बदलाव किया है बल्कि इसकी डिजाइन और बनावट को बेहतर बना दिया गया है। पहले के सिंगल हीट सर्कुलेशन को 8 गुना बेहतर बना दिया। इसके हर एक चैनल को अलग से डिजाइन किया गया है। जहां ज्यादा गर्मी है और फोन चलाने के साथ गर्म हो जाता हो, तो उसके लिए विशेष प्रकार का ट्रीटमेंट फोन खुद ब खुद कर लेता है। 

किया गया है खास रिसर्च
इसके लिए वन प्लस ने दो साल तक रिसर्च किया। रिपोर्ट के आधार पर अपने मैकेनिज्म पर पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से काम किया। प्रोडक्टिविटी के एक साल और सुधार के आधा साल तक इसे देखा गया। अंत में वीसी के माध्यम से आठ चैनल बनाया गया जो स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 के लिए सुपर-स्थायी प्रदर्शन आउटपुट लाएगा।

यह भी पढ़ें- Movie Ticket Price: थिएटर में फिल्म देखना होगा महंगा- जानें कौन सी कंपनी बढ़ाने वाली है टिकट रेट

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?