कोरोना से जंग : GEM ने संक्रमण को देखते हुए चिकित्सकीय उपकरणों के लिये बनाया अलग पेज

Published : Mar 28, 2020, 04:30 PM IST
कोरोना से जंग : GEM ने संक्रमण को देखते हुए चिकित्सकीय उपकरणों के लिये बनाया अलग पेज

सार

जीईएम ने कोविड-19 नमूना संग्रह किट, दोबारा इस्तेमाल योग्य विनाइल/रबर दस्ताने, चश्मे, इस्तेमाल के बाद नष्ट किये जाने वाले थर्मोमीटर, एक बार इस्तेमाल वाले तौलिये, थर्मल स्कैनर, हृदय गति की निगरानी वाले उपकरण, आईसीयू के बिस्तर, एंबुलेंस, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आदि जैसी कई श्रेणियां तैयार की है।  

नई दिल्ली. सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिये थर्मल स्कैनर, बायोहजार्ड बैग और विषाणुनाशक जैसी सामग्रियों की खरीद के लिये अलग पन्ना तैयार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

GEM के नए पन्ने पर क्या क्या है ?

जीईएम ने कोविड-19 नमूना संग्रह किट, दोबारा इस्तेमाल योग्य विनाइल/रबर दस्ताने, चश्मे, इस्तेमाल के बाद नष्ट किये जाने वाले थर्मोमीटर, एक बार इस्तेमाल वाले तौलिये, थर्मल स्कैनर, हृदय गति की निगरानी वाले उपकरण, आईसीयू के बिस्तर, एंबुलेंस, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आदि जैसी कई श्रेणियां तैयार की है।

जीईएम के मुख्य कार्यकाारी अधिकारी तल्लीन कुमार ने बताया, ‘‘सभी मूल उपकरण विनिर्माताओं, रीसेलर्स और आपूर्तिकर्ताओं की जीईएम पोर्टल पर पहचान की गयी है। अभी तक हमने जीईएम पर 95 श्रेणियां तैयार की है।’’

आज से दिखेगा नया पन्ना

उन्होंने कहा कि कुछ विशिष्ट श्रेणियों के लिये बोली लगाने तथा डिलिवरी के लिये छोटे अंतराल रखे गये हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी श्रेणियों के लिये बोली लगाने की समयावधि को 10 दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया गया है। कोविड-19 की श्रेणियों तथा विक्रेताओं की संख्या की जानकारी देने वाला नया पन्ना शनिवार से दिखने लगेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

₹49,000 सस्ता हुआ iPhone 17, ऑफर देखिए
R-सीरीज का सबसे दमदार फोन, वनप्लस 15R भारत में लॉन्च-जानें कीमत और फीचर्स