अब whatsapp से बुक कर सकते हैं वैक्सीन के लिए स्लॉट, इस नंबर पर करना होगा मैसेज

इससे पहले यूजर्स को केवल MyGov हेल्पडेस्क पर एक संदेश भेजकर वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की अनुमति थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 6:38 AM IST

टेक डेस्क. अगर आप कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और उसके बाद भी आपको स्लॉट नहीं मिल रहा है तो अब आपने व्हाट्सएप (Whatsaap) के सहारे भी स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप (whatsapp) पर  MyGov का एक मोबाइल नंबर सेव करना होगा। इस नंबर पर मैसेज करने के बाद आपको स्लॉट मिल जाएगा।

इसे भी पढे़ं- इस तरह अपने फोन की सेंटिंग बदलकर दो नंबरों से चला सकतें हैं Whatsapp, इन स्टेप को करें फॉलो


इससे पहले यूजर्स को केवल MyGov हेल्पडेस्क पर एक संदेश भेजकर वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की अनुमति थी। लेकिन अब यूजर्स के वैक्सीन स्लॉट बुक करने का मौका भी है। व्हाट्सएप यूजर्स MyGov व्हाट्सएप नंबर पर 'बुक स्लॉट' भेज सकते हैं और कोविड -19 वैक्सीनेशन का स्लॉट पास सकते हैं। लगभग हर भारतीय यूजर के फोन में व्हाट्सएप है। इस नई सुविधा के साथ, ऐप के माध्यम से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करना उन यूजर्स के लिए आसान और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा, जो CoWin का उपयोग करके अपना स्लॉट बुक नहीं कर सकते।

इसे भी पढे़ं- Whatsaap ने शुरू की नए फीचर की टेंस्टिंग, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा

कैसे बुक करें स्लॉट

Share this article
click me!