रोजाना 1जीबी से 4जीबी तक का लेना है डाटा प्लान, तो इन तीन कंपनियों में से जानें कौन होगा सही विकल्प

लोग इस वक्त टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा डाटा और अच्छी स्पीड के साथ इंटरनेट की मांग कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सभी कंपनियों ने आर्कषक प्लान भी जारी किए हैं। आज हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे। जिससे आप सही कंपनी के साथ बेस्ट डाटा प्लान को चुन पाएंगे

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 5:55 PM IST

टेक डेस्क. कोरोना संक्रमण  के चलते देश में लॉकडाउन है। ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हैं। यही कारण है कि इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क पर लोड बढ़ा हुआ है। डाटा की खपत भी बढ़ गई है। लोग इस वक्त टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा डाटा और अच्छी स्पीड के साथ इंटरनेट की मांग कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सभी कंपनियों ने आर्कषक प्लान भी जारी किए हैं। आज हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे। जिससे आप सही कंपनी के साथ बेस्ट डाटा प्लान को चुन पाएंगे। 

रिलायंस जियो
इस वक्त रिलायंस जियो के तीन बेस्ट प्लान मौजूद हैं जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता हैं। कंपनी का पहला प्लान 199 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इसके बाद रिलायंस जियो का 249 रुपये का प्लान आता है जिसमें ग्राहकों को हर दिन 2जीबी डाटा दिया जा रहा है, यानि कुल 56 जीबी।। इसके बाद 349 रुपये का प्लान मौजूद है जिसमें हर दिन 3 जीबी 4जी डाटा मिलता है।

एयरटेल
एयरटेल के 28 दिनों वाले बेस्ट प्लान्स की बात करें तो Airtel के 219 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इसके बाद दूसरा प्लान 249 रुपये का आता है जिसमें कस्टमर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। यहां बता दें कि एयरटेल का एक प्लान 279 रुपये का भी है जो 249 रुपये वाले प्लान की ही तरह 2जीबी डेली डाटा व वॉयस, मैसेज सर्विस देता है लेकिन इसमें 4 लाख का इंश्योरेंस अतिरिक्त प्राप्त होता है। इन दोनों प्लान्स में कुल 42जीबी डाटा मिल रहा है। इसी तरह एयरटेल के 298 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 2 जीबी डाटा ​दिया जाता है, इनमें बस अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का फर्क है। ये प्लान यूजर्स को कुल 56 जीबी 4जी डाटा दे रहे हैं।

वोडाफोन-आइडिया
वोडाफोन आइडिया के 28 दिनों वाले प्लान्स की बात करें तो कंपनी एयरटेल की ही तरह 219 रुपये का प्लान दे रही है जिसमें ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। कंपनी का दूसरा प्लान 249 रुपये का है जिसमें उपभोक्ताओं को हर दिन 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है यानि कुल 42 जीबी 4जी डाटा। वोडाफोन-आइडिया का 299 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों का है और कंपनी इस प्लान में हर दिन 4 जीबी 4जी डाटा दे रही है। इसी तरह कंपनी के 398 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त हो रहा है यानि एक महीने में कुल 84 जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
 

Share this article
click me!