जोखिम को खारिज करते हुए बोले सुंदर पिचाई, 'हम तभी बेहतर कर सकते हैं जब अन्य भी बेहतर करेंगे'

सार

गूगल के सबसे शक्तिशाली प्रौद्योगिकी कंपनी बनने के जोखिम को खारिज करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने बुधवार को कहा कि गूगल तभी अच्छा कर पाएगी जब उसके साथ अन्य कंपनियां भी बेहतर करेंगी

दावोस:  गूगल के सबसे शक्तिशाली प्रौद्योगिकी कंपनी बनने के जोखिम को खारिज करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने बुधवार को कहा कि गूगल तभी अच्छा कर पाएगी जब उसके साथ अन्य कंपनियां भी बेहतर करेंगी।

पिचाई यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। मंच के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब के साथ एक सत्र में सवाल-जवाब के दौरान पिचाई ने कहा, ‘‘ जिस स्तर पर आज कंपनी है उसका निगरानी में आना स्वभाविक है। यह सही है कि हमने स्टार्टअप कंपनियों को खरीदा है लेकिन अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से हम हर साल सैकड़ों स्टार्टअप में निवेश भी कर रहे हैं।’’

Latest Videos

गूगल के बहुत शक्तिशाली बन जाने के सवाल पर पिचाई ने कहा, ‘‘ हम अच्छा काम केवल तभी कर सकते हैं जब हमारे साथ अन्य भी अच्छा काम करेंगें।’’

सोच- विचार के लिये अलग-अलग ढांचे हैं

गूगल की भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि एल्फाबेट (गूगल की मातृ कंपनी) में दीर्घ कालिक योजनाओं के बारे में सोच- विचार के लिये अलग-अलग ढांचे हैं। इसमें इस बात पर विचार किया जाता है कि प्रौद्योगिकी से भविष्य में लोगों के जीवन को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts