Disney+ Hotstar चुनिंदा यूजर्स को दे रहा 49 रुपए में प्लान, जानिए किनको मिलेगा फायदा

Published : Dec 23, 2021, 02:06 PM IST
Disney+ Hotstar चुनिंदा यूजर्स को दे रहा 49 रुपए में प्लान, जानिए किनको मिलेगा फायदा

सार

ध्यान दें कि यह योजना प्रारंभिक आधार पर है, और इसकी कीमत बाद में बढ़कर 99 रुपए प्रति माह हो जाएगी।

टेक डेस्क. अलग-अलग यूजर रिपोर्टों के अनुसार Disney+ Hotstar ने भारत में दो नई मोबाइल योजनाओं का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य नए उपभोक्ताओं को ओवर-द-टॉप (OTT) मनोरंजन तक पहुंच प्रदान करना है, जो कि 49 रुपए प्रति माह है। रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि नई योजनाएँ केवल कुछ भुगतान विकल्पों तक ही सीमित हैं। मोबाइल यूजर के लिए, Disney+ Hotstar प्रति वर्ष 499 रुपए से शुरू होने वाले वार्षिक सदस्यता प्रदान करता है। स्ट्रीमिंग पोर्टल 899 रुपए का सुपर प्लान और 1,499 रुपए का प्रीमियम प्लान भी पेश करता है। ओटीटी दिग्गज ने इस साल की शुरुआत में अपनी 399 रुपए की वार्षिक वीआईपी सब्सक्रिप्शन छोड़ दी थी और अब सबको प्लान में एक जैसा फीचर दिया गया है।

कौन से यूजर को मिलेगा 49 रुपए वाला प्लान

अपने कस्टमर केयर पेज पर, Disney+ Hotstar 49 रुपए का मोबाइल प्लान कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए देखा जा सकता है। कुछ एंड्रॉइड यूजर जिन्होंने डिज़नी + हॉटस्टार पर प्लान को सबसे पहले नोटिस किया था, उन्होंने प्लान के स्क्रीनशॉट को रेडिट पर भी पोस्ट किया। केवल टेक ही विकास पर रिपोर्ट करने वाला पहला व्यक्ति था। अगर उपभोक्ता पेटीएम, फोनपे या यूपीआई कार्ड से भुगतान करते हैं, तो डिज्नी+ हॉटस्टार कथित तौर पर 49 रुपए में 99 रुपए का मोबाइल प्लान पेश कर रहा है।

Disney+ Hotstar की नई प्लान 

डिज़नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) चुनिंदा ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश कर रहा है। ये प्लान ग्राहकों के लिए मासिक और अर्ध-वार्षिक आधार पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब यह है कि पात्र उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर सभी फ़ीचर्स का उपयोग कर सकेंगे, जिसमें लाइव क्रिकेट इवेंट भी शामिल हैं, जो कि कम से कम 49 रुपए प्रति माह है। ध्यान दें कि यह योजना प्रारंभिक आधार पर है, और इसकी कीमत बाद में बढ़कर 99 रुपए प्रति माह हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- 

Oppo के बाद अब Honor जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला Foldable स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी डिटेल

Jio लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, महज 1 रुपए में मिलेगा इतना डेटा, 1 महीने की होगी वैलिडिटी

गर्दा उड़ाने आ रहा Xiaomi का मिनटों में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए सबकुछ

 

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI