Apple Watch की जैसी डिजाइन वाली Dizo Watch D स्मार्टवॉच इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत 2 हज़ार रुपए से भी कम

Published : Jun 08, 2022, 01:26 PM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 02:24 PM IST
Apple Watch की जैसी डिजाइन वाली Dizo Watch D स्मार्टवॉच इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत 2 हज़ार रुपए से भी कम

सार

Dizo Watch D 14 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह वॉच क्लासिक ब्लैक, ब्रॉन्ज ग्रीन, डार्क ब्लू, स्टील व्हाइट और कॉपर पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

टेक डेस्क. Realme के पहले Techlife इकोसिस्टम ब्रांड, Dizo ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच की घोषणा की है। कंपनी ने डिज़ो वॉच डी का लॉन्च किया है, जो डिज़ो वॉच लाइनअप में कंपनी का सातवां स्मार्ट वियरेबल है। इस साल, कंपनी ने Dizo Watch 2 Sports, Dizo Watch R, और Dizo Watch S की घोषणा की है। हाल ही में लॉन्च किया गया डिज़ो वॉच डी टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, 150 से अधिक वॉच फेस, 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, वाटर-रेसिस्टेंस रेटिंग, और हेल्थ और फिटनेस फीचर से लैस है। आइए डिज़ो वॉच डी की फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं। 

डिज़ो वॉच डी की फीचर्स

स्मार्टवॉच 1.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आती है, जो इस सेगमेंट की अधिकांश बजट स्मार्टवॉच से बड़ी है। इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और स्क्रीन कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। स्मार्टवॉच एक मजबूत मेटल फ्रेम और सिलिकॉन पट्टा (22 मिमी)  के साथ आता है। घड़ी साथी ऐप के साथ 150 से अधिक वॉच फ़ेस को सपोर्ट करती है। आप घड़ी पर डैशबोर्ड को विजेट और वॉच फ़ेस के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं। वॉच डी को एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चलने के लिए रेट किया गया है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग दो घंटे लगेंगे। 

Dizo Watch D: नहाते टाइम कर पाएंगे बेधड़क इस्तेमाल 

स्पोर्ट्स मोड के लिए, डिज़ो वॉच डी 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड प्रदान करता है। स्मार्टवॉच में रीयल-टाइम हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल पीरियड ट्रैकर, स्टेप काउंटर, कैलोरी ट्रैकर, वॉटर ड्रिंक रिमाइंडर और सेडेंटरी रिमाइंडर भी हैं। इसके अलावा, डिज़ो साथी ऐप जीपीएस रनिंग रूट्स, वर्कआउट रिपोर्ट और बहुत कुछ सहित सभी हेल्थ और फिटनेस से संबंधित डेटा में अधिक सही डिस्प्ले करेगा। जहां तक स्मार्ट फीचर्स की बात है, वॉच कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, फाइंड माई फोन, फोन पर ऐप्स से स्मार्ट नोटिफिकेशन और वेदर अपडेट के साथ आती है। अंत में, यह वॉच 5ATM तक वाटर-रेसिस्टेंट भी है। यानी आप इसे पहन कर आराम से बारिश में या स्विमिंग कर सकते हैं।

Dizo Watch D की भारत में कीमत 

डिज़ो वॉच डी की कीमत 1,999 रुपए है। आपको बता दें कि पहली सेल में उपलब्ध इस स्मार्टवॉच की कीमत बाद बढ़ाई जा सकती है । यह घड़ी 14 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह वॉच क्लासिक ब्लैक, ब्रॉन्ज ग्रीन, डार्क ब्लू, स्टील व्हाइट और कॉपर पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

मिलेगा Apple Watch जैसा लुक 

आपको बता दें की ये स्मार्टवॉच एप्पल वॉच की डिजाइन से काफी मिलती जुलती है।  इस कीमत पर इसमें मेटल फ्रेम दिया गया है। अगर आप 2 हज़ार रुपए तक एक बेस्ट स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो ये एक बढ़िया ऑप्शन है। स्मार्टवॉच की डिजाइन इसका लुक और इसके फीचर्स सबकुछ प्रीमियम दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः- 

Tata Motors अपने इन चुनिंदा SUV कारों पर दे रही 45 हजार रुपए तक का बंपर छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Jan Samarth Portal लॉन्च: अब लोन लेने में नहीं आएगी दिक्क्त, एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये 13 सरकारी योजनाएं

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स