इंडिया में इस दिन लॉन्च होगा Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro, जानिए कीमत और फीचर्स

Dizo इंडिया में अपनी नई Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 6:41 AM IST

टेक डेस्क. Realme TechLife ब्रांड Dizo अपनी अगली स्मार्टवॉच ( Smartwatch) और सही मायने में वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) के लॉन्च के लिए कमर कस रहा है। इसने घोषणा की है कि उसकी नई Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro अगले साल भारत में आ रही है। Dizo के नए उत्पाद इसके मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार करेंगे, जिसमें स्मार्टवॉच, ईयरफोन और कुछ घरेलू उपकरण शामिल हैं। डिज़ो ने अपने आगामी उत्पादों का विवरण भी साझा किया है, लेकिन कीमत हम लॉन्च के दिन जान पाएंगे। Dizo ने अपने ट्वीट में कहा कि उसके वॉच आर और बड्स जेड प्रो की लॉन्चिंग भारत में 5 जनवरी को होगी। कंपनी ने यह भी कहा कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक्सक्लूसिव ऑनलाइन शॉपिंग पार्टनर होगा, जिसका मतलब है कि आप आने वाली स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरबड्स को रिलीज होने के बाद फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

Dizo Watch R Specifications

Latest Videos

Dizo ने कहा है कि उसका वॉच आर 1.3-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 360x360 पिक्सल और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। यह एक ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले होगा, इसलिए आपको स्क्रीन पर महत्वपूर्ण जानकारी को हर समय चालू किए बिना देखने की सुविधा होगी। डिज़ो ने कहा कि घड़ी 150 घड़ी के फेस के सपोर्ट के साथ आएगी। वॉच में एक तरफ दो फिजिकल बटन भी होंगे।

Dizo Buds Z Pro Specifications

Dizo के आगामी वायरलेस ईयरबड्स बड्स जेड के उत्तराधिकारी होंगे। इसलिए  फीचर भी पहले के मुकाबले थोड़ा अपग्रेडेड होंगे। डिज़ो बड्स जेड प्रो एक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आएगा और बेहतर साउंड प्रूफिंग के लिए इन-ईयर डिज़ाइन पेश करेगा। डिज़ो का कहना है  कि उसके आने वाले ईयरबड्स 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आएंगे। ईयरबड्स के अंदर, 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर होंगे जो डिज़ो की बास बूस्ट + तकनीक का उपयोग करेंगे। ईयरबड्स गेम मोड को भी सपोर्ट करेगा जो लेटेंसी को केवल 88mm तक लाता है।

ये भी पढ़ें- 

लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया iQOO U5 धांसू Smartphone, 50MP की मिलेगा कैमरा, चुटकियों में हो जाएगा चार्ज

जल्द आ रहा Vivo का ये धाकड़ स्मार्टफोन, धूप में गिरगिट की तरह बदलेगा रंग, लुक ने बनाया सबको दीवाना

यहां जानिए WhatsApp पर ऑनलाइन पैसे भेजने से लेकर पैसे मंगाने तक की पूरी प्रोसेस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया